बेटियों के शिक्षित होने से दो परिवारों में आएगी जागरूकता
छात्रों के बनाए मॉडल रहे आकर्षण का केन्द्र
मुस्लिम नेशनल स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
देहरादून। देश और समाज के उत्थान के लिए जहां शिक्षा महत्वपूर्ण है वहीं संस्कार और संभ्यता को अपनाना भी अति अवश्यक है। ये कहना है कि प्रयाग आईएएस अकादमी के निदेशक आरए खान का। आरए खान बुधवार को मुस्लिम नेशनल जूनियर हाई स्कूल नया नगर में शिक्षा और संस्कार विषय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों को कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ के साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाने चाहिए। गलत और सही ज्ञान घर व स्कूल दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने आह्वान किया कि छात्रों को उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए जो भी जरूरी हो वह कदम उठाया जाए। इस मौके पर शहर काजी मौलाना मौहम्मद अहमद कासमी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा इंसान को अंधरे से उजाले की ओर लेकर आती है, शिक्षा संस्कारों के साथ हो तो तभी समाज में बदलाव आएगा। डॉ. अजमल फारूकी ने कहा कि शिक्षा इंसान के अन्दर छिपे हुए ज्ञान व प्रतिभा को बाहर ला सकती है अगर सही दिशा में काम किया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि धार्मिक शिक्षा भी इंसान के लिए जरूरी है।
इस अवसर पर मौलाना अब्दुल कादिर नदवी, अंजुम प्रवेज, हाजी शेख इकबाद हुसैन आदि ने भी छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए टिप्स दिए। स्कूली छात्रों की ओर से बनाए गए विभिन्न मॉडल आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सबानाज व मौलाना रागिब ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य शमीनाज खान, शाहनवाज खान, आमिर सिद्दीकी, रूहिना वाजिद, आयशा आलम, रहनुमा फातिमा, मौहम्मद शाहनजगर, मौहम्मद्दीन व मजाहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।