Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के पिताजी से दूरभाष के माध्यम से बात/ Ankita Bhandari Murder: CM talks to Ankita’s father mysteriously missing from Vanantra Resort

Dehradun: ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के पिताजी से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगी।

Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात
Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात

ज्ञातव्य हो पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari Murder) (19) निवासी वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह गत 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई। बृहस्पतिवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इसी बीच रिजॉर्ट को लेकर कई और राज भी खुलने लगे।  इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई।

Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात

रिजॉर्ट के कर्मचारियों से (Ankita Bhandari Murder) पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भाष्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में लौटे। अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम को उगल दिया।

Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात
Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात

उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी। वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। अंकिता हत्याकांड का खुलासा होने के साथ ही एक और राज सामने आया। पता चला कि कुछ साल पहले भी एक युवती रिजॉर्ट से गायब हो गई थी।

स्थानीय निवासी बिट्टू भंडारी ने बताया कि करीब सात-आठ साल पहले भी वनंत्रा रिजॉर्ट से एक कर्मचारी प्रियंका गायब हुई थी। रिजॉर्ट संचालक ने बताया कि था कि युवती रिजॉर्ट से सामान और पैसे लेकर भाग गई है।

Ankita Bhandari Murder: वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात
वनंत्रा रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता अंकिता के पिताजी से CM की बात

बताया कि इसके (Ankita Bhandari Murder) युवती का कोई अता पता नहीं चला। वहीं एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जांच के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो रिजार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रदेश भर में स्थित होटल, रिजार्ट व गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए। शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, नैनीताल (Nainital Guest House and Resort ) में 5 रिज़ॉर्ट सील

Dehradun: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट (Nainital Guest House and Resort) पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल (Nainital) जिले के धानाचूली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट (Nainital Guest House and Resort) की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं। साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।

ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट (Nainital Guest House and Resort) की जाँच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है।

गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्क्रूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है।

बता दें कि (Nainital Guest House and Resort) मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भले ही कोई कितनी रसूख़ वाला क्यों ना हो। ताज़ा मामले में ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के आरोपी रिज़ॉर्ट मालिक की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई। मुख्यमंत्री या यह संदेश है कि गलत करने वाले की जगह सिर्फ़ जेल में है।

मुख्यमंत्री ने पं. दीन दयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर किया नमन।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उनका स्मरण कर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें एकात्म मानववाद तथा अंत्योदय दर्शन का प्रणेता बताया।  कहा कि उनका जीवन दर्शन एवं सिद्धांत भारतीय राजनीति को समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्कर्ष हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर अमल कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय सत्यनिष्ठ, समाज सेवी, कुशल राजनीतिज्ञ ही नहीं कुशल संगठनकर्ता भी थे। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिये समर्पित रहा है। पंडित दीनदयाल जी न सिर्फ एक महान चिंतक, विचारक थे बल्कि वे दार्शनिक होने के साथ ही एक योग्य राजनेता और कुशल पथ प्रदर्शक भी थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भर्तियो को निरस्त करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है ।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर करने की स्वीकृति दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने महिला आरक्षण बनाए रखने के लिये अध्याधेश की तैयारी के भी निर्देश दिये हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र

लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत आज कुल 52 मार्ग अवरुद्ध हुये तथा 44 मार्ग कल के अवरूद्ध थे अर्थात कुल 96 अवरुद्ध मार्गों में से 30 मार्गों को आज खोल दिया गया है। शेष 66 मार्ग अवरूद्ध है, जिसमें से 0 राष्ट्रीय राजमार्ग, 03 राज्य मार्ग, 05 मुख्य जिला मार्ग, 01 अन्य जिला मार्ग एवं 57 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के अन्तर्गत आज 09 मार्ग अवरुद्ध हुये तथा 53 मार्ग कल अवरूद्ध थे अर्थात कुल 62 अवरुद्ध मार्गो में से आज 12 मार्गो को खोल दिया गया है, शेष 50 अवरुद्ध मार्गों को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है।

वर्तमान में राज्य राजमार्गों पर 04 मशीने, मुख्य जिला मार्गो पर 06 मशीने, अन्य जिला मार्गो पर 01 मशीनें, तथा ग्रामीण मार्गो पर 61 मशीने, कुल 72 मशीने कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के मार्गो पर 59 मशीनें लगायी गयी है।

ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत राज्य के अधिकतर जनपदों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है। जनपद चम्पावत के 01 ग्राम में वर्षा के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित चल रही है। वर्तमान तक राज्य में कुल 08 ग्रामों में विद्युत बाधित थी। जिसमें से 07 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति पूर्णरूप से सुचारू कर दी गई हैं। शेष 01 ग्रामों में विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किया जा रहा है।

विगत 24 घंटो में एस.डी.आर.एफ. द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य का सम्पूर्ण विवरण।

प्रदेश में आई आपदा के उपरान्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एस.डी.आर.एफ. द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी न्ैक्ड।ध्पुलिस उप महानिरीक्षक, एस.डी.आर.एफ. श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन व सेनानायक एस.डी.आर.एफ. श्री मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा रात दिन एक कर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन को कुशलता से अंजाम दिया जा रहा है।

1. जनपद उत्तरकाशी पोस्ट गंगोत्री एस.डी.आर.एफ. टीम को सूचना प्राप्त हुई कि झाला गाँव के पास नदी में दो व्यक्ति डूब गऐ। उक्त सूचना पर एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया व एक शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया व दूसरे व्यक्ति कि सर्चिंग जारी है व सर्चिंग रिपोर्ट शून्य रही।

2. जनपद टिहरी पोस्ट ढालवाला एस.डी.आर.एफ. टीम को उक्त सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़की लापता है जिस की संभावना चीला नहर की और बताई गई है उक्त सूचना प्राप्त होते ही एस.डी.आर.एफ. टीम घटनास्थल पर पहुँची व सर्च अभियान जारी है।

3. जनपद टिहरी पोस्ट कोटि कॉलोनी एस.डी.आर.एफ. टीम ने पूर्व कि सूचना में लापता चल रहे लड़कों की झील में सर्चिंग के लिए पुनः रवाना हुई व एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा सर्चिंग जारी है व सर्चिंग रिपोर्ट शून्य रही।

4. जनपद अल्मोड़ा पोस्ट सरिया पानी में एस.डी.आर.एफ. टीम ने सी पुली व जैड का अभ्यास एस.डी.आर.एफ. द्वारा किया गया।

5.जनपद उत्तरकाशी पोस्ट चिन्यालीसौड़ एस.डी.आर.एफ. टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जोशियाड़ा बैराज में एक व्यक्ति डूब गया। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एस.डी.आर.एफ. टीम घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च अभियान चलाया व सर्चिंग रिपोर्ट शून्य रही।

6.जनपद रुद्रप्रयाग पोस्ट लिनचोली से एस.डी.आर.एफ. टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थारुकैंप के पास एक बच्ची का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उक्त सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ. टीम घटनास्थल पर पहुँचकर बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद