Annual Award Ceremony | द पॉली किड्स ने ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 किया आयोजित

Spread the love

Annual Award Ceremony | द पॉली किड्स (The Poly Kids) ने ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 किया आयोजित

Annual Award Ceremony, ,  academy awards, annual awards ceremony, annual award ceremony 2022, annual award ceremony 2023, awards, award ceremony, awards ceremony, award ceremony intro, award ceremony school, awards ceremony music, ceremony, award show, annual awards, award ceremony high school, academy awards 2023, annual awards 2022, school award ceremony dance performance, sag awards, awards show, screen actors guild awards, ceremony music, awards speech, lux style awards, streamer awards,  miss polly had a dolly, rolly polly, ms polly had a dolly, ms polly, ms dolly, rolly polly rolly polly, miss polly tinha um dolly, miss polly, miss dolly, perca polly tinha um dolly, senhorita polly teve um dolly, senhorita polly, miss polly rhyme, miss polly tinha uma boneca, the poly kids school, roly poly for kids, polybridge, kids, roly, poly, kids at school, roly poly video, kids tv, polybridge game, for kids, polytok, lds kids, roly poly, kid songs
Annual Award Ceremony

नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य- कैप्टन मुकुल महेंद्रू

Dehradun: द पॉली किड्स (The Poly Kids) ने अपनी सभी 25 शाखाओं के लिए स्टाफ ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह (Annual Award Ceremony) 2023-24 आयोजित किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हेड ऑफिस, डालनवाला देहरादून कि ओर से किया गया जिसमें सभी शाखाओं के 250 शिक्षकों व प्रधानाध्यापिका ने भाग लिया।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए दिल्ली से आई टीम ने नई शिक्षा नीति, नई तकनिक जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है एवं उनके गतिविधियों को कैसे संचालन किया जाए और शिक्षाविदों में डिजिटल सामग्री का उपयोग कैसे किया जाए, पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। वही कार्यक्रम में सुश्री नंदिता सिंह ने ’तनाव मुक्त शिक्षण तकनीक’ पर एक सत्र का संचालन किया।

द पॉली किड्स (The Poly Kids

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने शाखाओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना की एवं उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से हमारे शिक्षक एवं टीचिंग स्टाफ सशक्त होंगे और हमारे संस्थान के बच्चों को आधुनिक स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी।

Mask and sanitizer guideline | मास्क और सेनीटाइजर गाइडलाइन; इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 की रोकथाम के लिए मास्क का करें प्रयोग

उत्तराखंड में इस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग कराने वाला द पॉली किड्स स्कूल प्रथम स्तर पर है और हम चाहते हैं कि आने वाले समय में भी हम इसी तरह से अपने स्टाफ एवं टीचर्स के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करते रहे जिससे कि वें एक आधुनिक ट्रेनिंग प्राप्त कर हमारे बच्चों को आधुनिक शिक्षा दे सके एवं इन नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य भी है।

वार्षिक पुरस्कार समारोह (Annual Award Ceremony)

कार्यक्रम का समापन वार्षिक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ जिसमें देहरादन के द पॉली किड्स के सभी शाखाओं के निदेशक, प्रधानाध्यापिका एवं स्टाफ ने भाग लिया।

दिए गए विभिन्न पुरस्कार इस प्रकार है।

एक्सीलेंस इन इवेंट एंड सेलिब्रेशन- प्रथम वसंत विहार, द्वितीय राजपुर रोड 2, एक्सीलेंस इन अकादमिक्स – प्रथम राजपुर रोड ब्रांच, द्वितीय जोगीवाला ब्रांच, डिसिप्लिन एंड कोआपरेशन – प्रथम रांझावाला ब्रांच, द्वितीय तुनवाला ब्रांच, बेस्ट इंडिविजुअल अटेंशन – प्रथम आईएसबीटी ब्रांच, द्वितीय रायपुर ब्रांच, बीइंग आर्टफुली क्रिएटिव- डालनवाला ब्रांच, क्रिएटिविटी इन टीचिंग – आमवाला ब्रांच और इन्नोवाटिव आइडियाज एंड क्रिएटिविटी इन इम्प्लीमेंटिंग द पाली किड्स सिस्टम – आगरा ब्रांच, मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांच – निम्बुवाला ब्रांच, बेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिसस – जॉली ग्रांट ब्रांच, सोशल मीडिया एक्सीलेंस – डी.एल. रोड ब्रांच, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट – बंजारावाला ब्रांच , मोस्ट प्रोग्रेसिव ब्रांच- डालनवाला ब्रांच, द्वितीय वसंत विहार ब्रांच, तृतीय राजपुर रोड ब्रांच को दिया गया।

Naxir | नक्सीर यानि नाक की बीमारी का फ्री या मेडिकल (पैंसे) से सबसे सरल इलाज

द पॉली किड्स (The Poly Kids

वार्षिक पुरस्कार समारोह (Annual Award Ceremony)

इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रू, निदेशक -श्रीमती रंजना महेन्द्रू, कैप्टन रोहित सिंह और श्रीमती नंदिता सिंह, श्रीमती गीतिका, श्री ऋषभ डोभाल, श्रीमती गीतिका चल्गा और श्री शोभित चल्गा, श्री विनोद भट्ट, श्री माधवी भाटिया, श्री ऋषभ डोभाल, श्री सिद्धार्थ चंदोला, श्रीमती वंदना छेत्री, श्री तरुण ठाकुर, श्रीमती शिप्रा आनंद, सुश्री अपराजिता और सिस्टम को-ऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर-श्रीमती दीप्ति सेठी, सभी शाखाओं की प्रधानाध्यापिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद