Artifical Intelligence | कुशल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रणनीतियां अनुसंधान क्षमताओं को करती हैं मजबूत

Spread the love

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence)

Big Data and Computational Intelligence | बिग डाटा एंड कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस

कुशल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) रणनीतियां जहाँ अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत करती हैं वहीं इसके नैतिक उपयोग के लिए मानक भी विकसित करती हैं – मा० राज्यपाल ले० जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह

“बिग डाटा एंड कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस” (Big Data and Computational Intelligence) विषय पर कुविवि द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस का मा० राज्यपाल एवम कुलाधिपति ले0 जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह ने किया शुभारम्भ

Nainital: कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन द्वारा “बिग डाटा एंड कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस” विषय पर आयोजित की जा रही तीन दिवसीय आई०ई०ई०ई० इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल एवम कुलाधिपति ले० जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। हाइब्रिड मोड में आयोजित हो रहे इस आयोजन में देश-विदेश से प्रतिभागी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जुड़े हैं। तीन दिन तक चलने वाले इंटरनेशनल कांफ्रेंस में 55 के करीब शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

Artifical Intelligence & Big Data and Computational Intelligence
Big Data and Computational Intelligence

इंटरनेशनल कांफ्रेंस का शुभारम्भ करते हुए माननीय राज्यपाल ले0 जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह ने कहा कि इंटेलिजेंस मनुष्य में सीखने की, तर्कशक्ति की और समस्या को सुलझाने की क्षमता है और जब यही सारे काम मशीनों के समन्वय द्वारा किए जाते हैं, तो इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है। कुशल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रणनीतियां जहाँ अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत करती हैं एवं व्यवसाय अपनाने का समर्थन करती हैं वहीं इसके नैतिक उपयोग के लिए मानक भी विकसित करती हैं।

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  (Artifical Intelligence) का क्षेत्र अभी शुरुआती दौर में है। इसके भविष्य में बहुत विकसित या फिर तेजी से बढ़ने की संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में तकनीकें विकसित होने से लोगों की जिंदगी अधिक प्रोडक्टिव और क्रिएटिव हो जाएगी। माननीय राज्यपाल ने कहा दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के नाते, भारत के लिए निरंतर विकास के लिए एआई की शक्ति का उपयोग करने के लिए समर्पित रूप से काम करना आवश्यक है।

आज एआई एप्लिकेशन स्वास्थ्य देखभाल, रसद और परिवहन, खाद्य प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, यात्रा, अचल संपत्ति और मनोरंजन जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों के अभिन्न अंग हैं। सिरी, गूगल नाउ, टेस्ला मोटर, इको, रिकमंडेशन इंजन और ड्रोन आज के युग में परिभाषित कर रहे हैं कि कैसे प्रौद्योगिकी अधिक सहभागी और मानवतावादी होती जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Big Data and Computational Intelligence) नए भारत के विकास में इनोवेशन के प्रभावी एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को पारंपरिक सोच को छोड़ कर शोध कार्यों को बढ़ावा देने और समस्याओं के सस्ते और स्थानीय समाधान खोजने हेतु एक अभिनव दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। हमें प्रयास करना है कि हम अपने शोध एवं ज्ञान का उपयोग देश की सेवा के लिए कर सके।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय को इंटरनेशनल कांफ्रेंस के आयोजन पर शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस कांफ्रेंस के माध्यम से हम मानव सभ्यता के भविष्य की दिशा में सार्थक योगदान देंगे साथ ही कोशिश करेंगे कि नवाचार का पूरा लाभ आम जनमानस को मिल सके।

इंटरनेशनल कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल एवम कुलाधिपति ले0 जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो० एन०के० जोशी ने अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में किये जा रहे शोध एवं नवाचार को प्रस्तुत किया।

Human body | What to do after 12th which is best

उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं आबादी में दूसरा सबसे बड़ा देश होने के कारण भारत के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विशेष महत्व है। जहां साइंटिस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Big Data and Computational Intelligence) के अलग-अलग आयामों पर शोध कर रहे हैं, वहीं धीरे-धीरे यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में जगह बनाने लगी है। उन्होंने इस अवसर पर एम०आई०टी बोस्टन (यूएसए) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एडवांस्ड कोर्स करने के पश्चात विभिन्न संस्थानों में कार्य करते हुए डेवलप किये गए ए०आई० बेस्ड प्रोजेक्टों को भी शोधार्थियों के साथ साझा किया गया।

कुलपति प्रो० जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence), मशीन लर्निंग और डेटा इंजीनियरिंग लैब की स्थापना पर भी कार्य कर रहा है, जिससे छात्रों को उभरते हुए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में शोध करने का अवसर मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही क्वाजुलू नेटल, वेस्टविले कैंपस साउथ अफ्रीका, सी-डेक बैंगलोर एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence), बिग डाटा एवं डाटा साइंस के क्षेत्र में एमओयू करेगा।

इंटरनेशनल कांफ्रेंस के आरंभ में मा० कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो० एन०के० जोशी, निदेशक एन०आई०टी० उत्तराखण्ड डॉ० ललित अवस्थी, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल एन०आई०सी० दिल्ली, क्वाजुलू नेटल, वेस्टविले कैंपस साउथ अफ्रीका के प्रो० अनेश महाराज, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सी-डेक बैंगलोर डॉ० एस० सुदरसन, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो० संजय पंत एवं कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात की गई।

इस अवसर पर संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं कुलगीत की मधुर प्रस्तुति दी गई। उपस्थित अतिथियों द्वारा तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में प्रस्तुत होने वाले शोधपत्रों की सीडी एवं सौवेनियर का विमोचन भी किया गया। उद्घाटन सत्र में निदेशक एन०आई०टी० उत्तराखण्ड डॉ० ललित अवस्थी, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल एन०आई०सी० दिल्ली, क्वाजुलू नेटल, वेस्टविले कैंपस साउथ अफ्रीका के प्रो० अनेश महाराज, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सी-डेक बैंगलोर डॉ० एस० सुदरसन द्वारा भी उपस्थित प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित किया गया।

आई०ई०ई०ई० इंटरनेशनल कांफ्रेंस की रूपरेखा कार्यक्रम संयोजक डॉ० उमंग सैनी द्वारा प्रस्तुत की गई एवं संचालन डॉ० रविंद्र पाठक द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो० संजय पंत द्वारा दिया गया।

Meditation Centre: MP CM Shri Shivraj Singh Chauhan on a pilgrimage to the largest meditation centre in the world 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद