देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने वाई.पी.एस मोहाली को प्रतियोगिता में सात विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की तथा सेमी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया सेलाकुई के होनहार बल्लेबाज़ इराहमुल (Batsman Irahmul) ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए मैच के अंत तक 70 रनों के साथ नाबाद रहे।
इराहमुल ने सेलाकुई क्रिकेट टीम के सुजल राणा तथा तुश्यत शर्मा के साथ साझेदारी में अपनी टीम के लिए 110 रन बनाकर जीत को सुनिश्चित किया। सेलाकुई स्कूल ने 19.2 प्रति ओवर की औसत दर तथा सात विकेट पर 133 रन बनाकर जीत हासिल की इससे पहले वाई0पी0एस0 मोहाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 7 विकेट पर 129 रन का लक्ष्य दिया। batsman irahmul
KV Upper Camp | Kendriya Vidyalaya Upper Camp Dehradun Cantonment Dehradun Uttarakhand
जिसे सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल की आक्रामक गेंदबाज़ी तथा बेहतर क्षेत्र-रक्षण के कारण प्रतिद्वंद्वी टीम 129 रन ही बना पाई। वही सेमीफाइनल मैचों की शृंखला में अब शामिल टीमें हैं सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, वाई.पी.एस पटियाला, वाई.पी.एस मोहाली तथा मॉडर्न स्कूल बारहखंबा। batsman irahmul
प्रदेश में जो भी अवैध अतिक्रमण है उसे हर कीमत पर हटाया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भी अवैध अतिक्रमण है उसे हर कीमत पर हटाया जायेगा। इसके लिये अभियान जारी है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा अतिक्रमण हट नहीं जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि सरकारी भूमि पर जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया है वे स्वयं उस अतिक्रमण को हटा लें, उन्होंने कहा कि कई लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात उनसे कही भी है। batsman irahmul
बनभूलपुरा हल्द्वानी में सरकारी भूमि के अतिक्रमण के सम्बंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में भी जो भी विधि सम्मत होगा वह किया जायेगा। इस मामले में मा. न्यायालय के जो भी निर्देश, निर्णय होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।
प्रदेश में जो भी अवैध अतिक्रमण है उसे हर कीमत पर हटाया जायेगा। इसके लिये अभियान जारी है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा अतिक्रमण हट नहीं जायेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखण्ड भ्रमण के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी स्वयं भी इच्छा है कि वे उत्तराखण्ड आयें, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड की भूमि से विशेष लगाव है। batsman irahmul
सभी प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री जी के उत्तराखण्ड दौरे की उत्सुकता रहती है। उनके नेतृत्व में राज्य को अनेक योजनायें स्वीकृत हुई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगभग डेढ़ लाख करोड़ की योजनायें स्वीकृत हुई जो उत्तराखण्ड से उनके लगाव को दर्शाता है।
बाबा केदारनाथ में बार बार मौसम खराब होने तथा ग्लेशियर से मार्ग बाधित होने की वजह से यात्रियों को असुविधा परेशानी से बचाने के लिये रजिस्ट्रेशन रोके जाते हैं
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में चार धामों में तीनों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री और बद्रीनाथ में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। बाबा केदारनाथ में बार बार मौसम खराब होने तथा ग्लेशियर से मार्ग बाधित होने की वजह से यात्रियों को असुविधा परेशानी से बचाने के लिये रजिस्ट्रेशन रोके जाते हैं मौसम के ठीक होने के पश्चात यात्रा सुचारू रूप से चलती है, सभी यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन हों इसकी व्यवस्था की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने समूचे देशवासियों से अपनी धार्मिक यात्रा का 5 प्रतिशत धनराशि स्थानीय उत्पादों पर व्यय करने की अपील की थी। उनकी अपील के पश्चात स्थानीय महिला समूहों, छोटे स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों को खरीदना शुरू किया है, इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहन मिल रहा है और प्रदेश में रोजगार भी बढ़ रहा है। batsman irahmul
Parameshvar | परमेश्वर के वचन के अनुसार जीवन जीना ही परम आनंद है
One thought on “Batsman Irahmul Budding Player | सेलाकुई के नवोदित खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन”
Comments are closed.