Beauty Parlour-Natural Health Tips : ब्यूटिपार्लर महिलाएं हंसी का पात्र क्यों बनती है

Spread the love

Beauty Parlour – Natural Health Tips : ब्यूटी पार्लर जाने से पहले क्या रखें ध्यान

ब्यूटी पार्लर Natural Health Tip जाने से पहले ध्यान रखें

There is a parlor near the house- अक्सर बहुत सी महिलाएं ब्यूटी पार्लर तब पहुंचती है जब देर में बंद close होने वाला होता है। वे चाहती है कि घर के पास ही तो है पार्लर पहले ये काम निपटा लेती हूं फिर चली जाऊंगी और फिर अंतिम टाईम पर वहां पहुंचकर अपना काम करवाने की जिद करने लगती हैं, लेकिन उन्हें ये शायद पता नहीं कि उनकी इन हरकतों की वजह से वह हंसी का पात्र बनती हैं, साथ ही माहौल भी खराब होता है।

ब्यूटीशियन से नम्र व्यवहार करें।

Natural Health Tip-ब्यूटीशियन का काम, व्यवहार, स्वभाव, कला कौशन आपको प्रभावित करता है तो आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए।

कभी-कभी पार्लर से घर लौटने पर आपको पता चलता है कि स्टेप्स की बैलेंसिंग गड़बड़ है या आइब्रो ठीक नहीं बनी या फिर कुछ और गड़बड़ हो गई है, ऐसे में गुस्से में पैर पटकने की बजाए ठंडे दिमाग से पार्लर जाइए और बिना चीख-पुकार के अपनी ब्यूटीशियन को समझाए।

इन्हीं छोटी-छोटी बातों को व्यवहार में लाएंगी तो ब्यूटीशियन से सिर्फ ट्रीटमेंट ही नहीं, सम्मान व स्नेह भी पाएंगी।

पार्लर जाते समय आप कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें

यदि आप अति व्यस्त पार्लर (Super busy celebrity parlor) में जा रही हैं तो बिना पूर्व समय लिए नहीं जाएं।

Natural Health Tip
Natural Health Tip

धीमे से खोलिए पार्लर का दरवाजा 

पार्लर में छोटे बच्चों को लेकर नहीं जाएं Do not take young children to the beauty parlor)। अगर कभी ले जाना पड़े तो उन पर हर पल नजर रखिए, नियंत्रण रखिए। उन्हें किसी किस्म की तोड़-फोड़ करने न दें। अगर बच्चे से कुछ नुकसान हो जाए तो ब्यूटीशियन (beautician) से माफी मांगकर उस वस्तु की कीमत अदा कीजिए।

ब्यूटी पार्लर में पहुंचकर इंतजार करना पड़े तो परेशान होने की बजाए चुपचाप अपना नंबर आने की प्रतीक्षा करें।ब्यूटी पार्लर में बहुत जोर से हंसें, बोले नहीं, न ही ऐसी हरकते करें जिससे ब्यूटीशियन या अन्य लोग परेशान हों।

  • सब्जी भाजी या भारी भरकम शॉपिंग करने के बाद लदे हुए पार्लर नहीं पहुंचे। यह बड़ा ही अशोभनीय लगेगा।
  • ब्यूटीशियन से अनावश्यक बहस, तर्क वितर्क नहीं कीजिए और न ही भाव को लेकर विवाद करे। यहां मोल भाव संभव नहीं। आप काम करवाने से पहले पैसे पता कर लीजिए।
  • एक ब्यूटीशियन के सामने दूसरी ब्यूटीशियन की बुराई न करें। एक को बुरा साबित किए बिना भी आप अपनी वर्तमान ब्यूटीशियन की प्रशंसा कर सकती हैं।
  • हेयर कट करवाने के दौरान अपनी दर्जनों सौंदर्य समस्याओं का हल ब्यूटीशियन से जानने की कोशिश नहीं कीजिए। जो काम करवा रही हैं, उसी से संबंधित एक दो बातों को आप पूछ सकती हैं।

Natural Health Tip- ब्यूटी पार्लर में पार्टीशंस होते हैं, जहां फेशियल, स्टीमिंग, मसाज, वैक्सिंग (Facials, Steaming, Massage, Waxing) की जाती है। ऐसी जगह पर ताक झांक करना अशिष्टता ही समझी जाती है। इसलिए आपको जिस कक्ष में बिठाया गया हो अपनी नजरों को वहीं तक सीमित रखिए।

ब्यूटी पार्लर में बैठकर आजकल ब्यूटीशियन कस्टमर को कैसे और कितना लूटती हैं (How and how much beautician rob customer), विषय पर अपनी सहेली से वार्तालाप कदापि नहीं करे।

पार्लर में सलीके से उठिए-बैठिए। ज्यादा जगह पाकर पसरना या पैर फैलाकर बैठ जाना अच्छी आदत नहीं।

अगर आप सहयोगी से काम नहीं करवाना चाहती हैं, तो बेशक नहीं करवाएं, मगर उसे भला बुरा न कहें। ब्यूटीशियन से सिर्फ यह कहिए कि मैं चाहूंगी कि मेरा हेयर कट आप ही करें।

ब्यूटीशियन की थोड़ी देर की गैरमौजूदगी में वहां रखे कॉस्मेटिक उपकरणों को छूकर हाथ में उठाकर देखना बचकानापन होगा। अगर आपको कोई खास कॉस्मेटिक का नाम व कीमत (ब्यूटी पार्लर के सामान लिस्ट) वगैरह पता करनी हो तो ब्यूटीशियन या उसकी असिस्टेंट से बात कीजिए। वह आपको उचित जानकारी अवश्य देंगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद