पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने और सुरक्षा में चूक पर भाजपाइयों में भारी गुस्सा है। उन्होंने पंजाब के चन्नी सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी कर तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन की मांग की है।मसूरी भाजपा मंडल द्वारा मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चैक पर एकत्रित हुए और पंजाब की कांग्रेस की चलनी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के पुतले को आग के हवाले कर मुख्यमंत्री चन्नी ,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और महामंत्री कुशाल राणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आगमन पर पंजाब सरकार की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है जो बर्दाश्त लायक नहीं है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हाईवे पर 15-20 मिनट का इंतजार करना पड़ा जो पंजाब कांग्रेस की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलती है।
कहा कि पंजाब सरकार को जल्द प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यहां आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तत्काल प्रभाव से पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोका गया और उनकी रैली को रद्द किया गया जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता में लोकप्रियता से बौखला गई है।
इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, अमित भट्ट, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, अभिलाष, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, सपना शर्मा, अजय सोदियाल, कुणाल, भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष मनोज रेगंवाल, राकेश ठाकुर, धर्मपाल पंवार सहित कई लोग मौजूद थे।