Bobby Kataria मामले में पुलिस के हाथ खालीः पुलिस के डर से जमानत लेकर अंडरग्राउंड हुआ यूट्यूबर
यूट्यूबर बॉबी कटारिया (bobby kataria) के मामले में पुलिस के हाथ खाली के खाली रहे गये है। ज्ञातव्य हो कि पुलिस को चकमा देकर बॉबी कटारिया ने दिल्ली से अपने साथ 11 वकीलों को लेकर कोर्ट पहुंचा और उसने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर कोर्ट से उसे जमानत मिली गई।
वहीं इस मामले में देहरादून पुलिस के हाथ खाली के खाली रह गये। ज्ञातव्य हो कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया (bobby kataria) को देहरादून कोर्ट में पेशी होनी थी, बॉबी कटारिया ने दून पुलिस को चकमा देकर एक फिर कामयाब हो गया है। देहरादून कोर्ट से दूसरी बार बी वारंट निकलने के बावजूद बॉबी कटारिया तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
जब कि दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को दून पुलिस देहरादून कोर्ट लाने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी।
लेकिन कटारिया 11 वकीलों के साथ पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया। ऐसे में अब देहरादून पुलिस ने बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले कुर्की प्रक्रिया के अंतर्गत धारा 82 के तहत पुलिस पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी है।
वहीं देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक बॉबी कटारिया के अधिवक्ता ने दिल्ली कोर्ट में जमानत पैरवी के दौरान कोर्ट में इस बात का आश्वासन दिया था कि बॉबी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस वजह से बॉबी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। बॉबी कटारिया (bobby kataria) पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया।
ज्ञातव्य हो कि बॉबी कटारिया ने सुर्खियों में रहने के लिए 10 अगस्त को एक वीडियो बनाया था इस वीडियो में वह ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीता हुआ दिख रहा था। देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोक कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर आरोप था। वीडियो उसने 25 जुलाई को मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर बनाया था।
मामले को देखते हुए डीजीपी के आदेश पर प्राथमिक पड़ताल के बाद उसके खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के डर से कटारिया अंडरग्राउंड हो गया। देहरादून कोर्ट से दूसरी बार बी वारंट निकलने के बावजूद बॉबी कटारिया तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ था।
डीजीपी के आदेश पर प्राथमिक पड़ताल के बाद उसके खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के डर से कटारिया अंडरग्राउंड हो गया। देहरादून कोर्ट से दूसरी बार बी वारंट निकलने के बावजूद बॉबी कटारिया तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ था।
कटारिया के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। इससे पहले भी यूट्यूबर बॉबी कटारिया की सरेंडर अर्जी के बाद पुलिस ने कोर्ट के बाहर पहरा बैठा दिया था। चारों ओर एसओजी और पुलिसकर्मी घूमते रहे। लेकिन, शाम तक भी बॉबी कटारिया सरेंडर (bobby kataria) के लिए कोर्ट में नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में हरियाणा के विभिन्न शहरों में दबिश देती रही।
दून पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया (bobby-kataria) को देहरादून कोर्ट लाने का इंतजार करती रही, लेकिन बॉबी कटारिया पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया था। इसके बाद देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई। ज्ञातव्य हो धारा 82 के तहत पुलिस कुर्की प्रक्रिया के अंतर्गत पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी है।
राठ जन विकास समिति देहरादून में धूमधाम से मनायेगी ईगास (दीवाली) (Deepawali), पारपंरिक रीति रिवाजों के साथ मनाया जायेगा लोकपर्व (Folk Festival)
देहरादून। राठ जन विकास समिति उत्तराखंड की बैठक यमुना कालोनी क्लव द्वितीय में समिति के अध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन राठ जन विकास समिति के महासचिव कुलानंद घनसाला द्वारा किया गया। बैठक में प्रवासी राठ क्षेत्र के लोगों द्वारा इस वर्ष दिवाली (Deepawali) का त्यौहार बड़े धूमधाम(Folk Festival) के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। राठ जन विकास समिति के अध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम दून विश्वविद्यालय केदारपुरम,