Budding Botanist | बडिंग बोटानिस्ट में एमएससी (MSC) प्रथम वर्ष सेमेस्टर 1st & 2nd में सार्याधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित…
बडिंग बोटानिस्ट (Budding Botanist) में एमएससी प्रथम वर्ष सेमेस्टर एक एवम सेमेस्टर दो में सार्याधिक अंक हासिल करने वालो विद्यार्थियों को सम्मानित
Nainital: डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में बडिंग बोटानिस्ट (Budding Botanist) कार्यक्रम हुआ जिसमें एमएससी प्रथम वर्ष सेमेस्टर एक एवम सेमेस्टर दो में सार्याधिक अंक हासिल करने वालो विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पुरुस्कार स्वरूप 3000 रुपए का चेक तथा प्रमाण पत्र दिया गया।
वनस्पति विज्ञान की पूर्व छात्रा डॉक्टर अंजू वर्मा ने एक लाख 5 हजार रुपए देकर इस पुरस्कार को प्रारंभ कराया।वर्ष 2021के लिए हिया जंगपांगी को तथा 2020 के लिए शीतल कोरंगा को 2019 के लिए वसुंधरा लोधियाल तथा 2018के लिए अर्चना फर्त्याल को बडिंग बोटानिस्ट पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पी सी पांडे, प्री नीरजा पांडे, प्रो एस सी सती ने पुरस्कार दिए ।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बरगली ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों को तिलक लगाकर बैच लगाकर अंगवस्त्र भेट कर तथा प्रतीक चिन्ह लालटेन देकर सम्मानित किया गया।
डॉक्टर अंजू वर्मा तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वाई एस रावत ऑनलाइन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया। अथिथिओ ने विद्याथिओ से बेहतर रचनात्मक तथा उत्कृष्ट कार्य करने तथा अच्छा व्यहार करने को कहा। जिससे राष्ट्र एवम राज्य एवम विश्वविद्यालय का नाम गौवन्वित हो। डॉक्टर किरण बरगाली ने सभी का Dhanyabad ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉक्टर अंजू वर्मा को विशेष धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर कपिल खुलबे,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे , डॉक्टर प्रभा पंत, डॉक्टर हेम जोशी , डॉक्टर हिमानी कार्की , दिशा उप्रेती ,रिया जोशी , पूजा , दीपा भट्ट युक्ता शर्मा शोध छात्र, एमएससी के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
Bloody game of FIFA World Cup Football | Players forced to play bloody Holi in the football field
Dr Rajendra Prasad Law Institute Kumaun University Nainital Constitution Day Celebrates 2022
डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में 26 नवम्बर 2022 को संविधान दिवस आयोजित किया गया।इस उपलक्ष्य में सभी विधि विधर्थियो द्वारा मूल कर्त्तव्य की शपथ ली गई।
कार्यक्रम में विभाध्यक्ष डॉ दीपाक्षी जोशी, डॉ एस सी पांडेय, डॉ, वी. के. रंजन , सागर पाटनी, डॉ.कविता, डॉ शशी प्रभा, डॉ उजमा, एवं विधि के विद्यार्थियों ने संविधान के मूल आदर्शो की शपथ ली।
विधि संस्थान में संविधान सप्ताह के कार्यक्रम के अग्रसारण में 29 Nov. 2022 मंगलवार को “भारत में एक समान नागरिक संहिता ” में वाद विवाद प्रितियोगिता का आयोजन होना है। Budding Botanist
वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल के सहयोग से संविधान दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा नेहरू जिला युवा कल्याण, नैनीताल के द्वारा आयोजित तथा शोध एवम प्रसार, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी एस बी परिसर नैनीताल, केयूआईआईसी तथा वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल के सहयोग से संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
सेमिनार हाॅल, ऑल्ड आटर्स,डी0,स0बी0परिसर, नैनीताल में संविधान दिवस बनाया गया कार्यक्रम के प्रारंम्भ डाॅ0विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत, एवं अभिनन्दन किया गया।
श्रीमति डाॅल्वी तेवतिया जिला युवा कल्याण अधिकारी नैनीताल ने कार्यक्रम का प्रारूप प्रस्तुत किया तथा संविधान दिवस के महत्व पर प्रकश डाला। कार्यक्रम के वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो0ललित तिवारी,निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल ने संविधान दिवस की सभी को बधाई देते हुए।
भारत के संविधान पर विस्तार से चर्चा की उन्होने कहां कि भारत का संविधान अन्य देशों की तुलना में अनुठा है यह आम व्यक्ति को भी एकसमान रूप से अधिकार देने वाला है, भारत में एक नागरिकता को मान्यता देने वाला है। उन्होने कहा भारत का संविधान समाजिक तथा आर्थिक शक्तियां प्रदान करने के साथ साथ मजबूत लोकतंत्र का अधार है।
Brazil World Cup stars’s ankle injury, star’s eyes shed tears due to the injury
डाॅ0 दीपाक्षी जोशी विभागाध्यक्ष डाॅ0राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान, कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल ने सविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के संविधान तथा उसके अनुच्छेदों मेें एमेंडमेंड के कारण जनमानस को अधिकार मिले हैं जहा महिला सशक्तिकरण और प्रभावी हुआ है शिक्षा का अधिकार से सभी को गुणवत्ता प्राप्त शिक्षा का अधिकार मिला हैं।
उन्होने हाल ही में हुए कुछ अनुच्छेदों के संशोधन पर प्रकाश डालते हुए धारा 370 तथा साबरमती मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर चर्चा की। उन्होनें सभी उपस्थित लोगों को संविधान के मुख्य पहलुओं की शपथ दिलाई। मोहित कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से उपस्थित ने सवंधिान दिवस के अवसर पर संविधान में दी गयी शक्तियों तथा दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दी जा रही सहायता का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0ललित मोहन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डी0एस0बी0 परिसर,नैनीताल ने सभी अतिथियों तथा विधार्थियों का आभार व्यक्त करतें हुए सविधान दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं तथा अतिथियों को श्रीमति डाॅल्वी तेवतियां द्वारा नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल का मोमंटों देकर आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल द्वारा प्रमाण
पत्र भी वितरित किये । इस अवसर पर डाॅ0दीपक कुमार , प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डी0एस0बी0 परिसर,नैनीताल,डाॅ0ममता जोशी, डाॅ0मनोज पाण्डे, डाॅ0जीवन उपाध्याय, डाॅ0 सारिका वर्मा, डाॅ0अंकिता आर्या, डाॅ0 पूजा जोशी, आस्था अधिकारी ,पंकज भटट,मीनू जोशी, स्वाती जोशी, मोहित पंत , कुंदन तथा अजय कुमार उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय भूगोल संगठन के सेमिनार में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड 2022…
अंतरराष्ट्रीय भूगोल संगठन के सेमिनार में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड प्राप्त किया । डी एस बी परिसर के भूगोल विभाग के श्री मासूम रेज़ा ने उत्तराखंड के ग्लेसियरों की गति एवं पिघलन पर प्रेजेंटेशन दी।
रेजा डीएसबी परिसर के प्री आर सी जोशी के निर्देशन में शोध कर रहे है सेमिनार का आयोजन केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ हरियाणा द्वारा किया । उनकी उपलब्धि पर निदेशक प्रो एल एम जोशी ,शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो ललित तिवारी ,प्रो एल एस लोधियाल, प्रो हरीश बिष्ट , डॉक्टर विजय कुमार ने बधाई दी है Budding Botanist
Team India | कप्तान रोहित एंड कोहली के लिए बुरी खबर Budding Botanist