Bus Accident Pauri Uttarakhand : बीरोंखाल में बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत, 21 घायल

Spread the love

Uttarakhand : बीरोंखाल में बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत, 21 घायल; पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना, बीरोंखाल में खाई में गिरी बरातियों से भरी बस

पौङी जिले में बस दुर्घटना (Bus Accident Pauri )की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देर सांय सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे।

Dehradun: पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना (Bus Accident Pauri) मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देर सांय सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये।

मीडिया सूत्रों के अनुसार बरातियों से भरी एक बस कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास पूर्वी नयार नदी की घाटी में अनियंत्रित होकर जा गिरी। हादसे में बीरोंखाल में बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत, 21 घायल हो गई है। घटना के समय बस में लगभग 45 से अधिक बराती सवार थे। घटना देर शाम सात बजे के लगभग की है। पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर गई। बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं सूचना पर आपस की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोग की मदद से राहत और बचाव कार्ये में जुटे गये घटना पर मदद के लिए धुमाकोट और रिखणीखाल की पुलिस का सहयोग से अंधेरा में रेस्क्यू अभियान चलाया जिसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सहायता व स्थानीय लोगों का कहना है कि बस पहाड़ी से काफी नीचे गिरी हुई पहाड़ी पर दुर्घटना होने से लोग इधर उधर छिटक कर गिरे हैं।

वहीं अंधेरा काफी होने के कारण बचाव कार्य में बमुश्किल हुई रात करीब 9ः30 बजे तक लगभग आठ लोगों को नजदीकी सेंटर बीरोंखाल मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जो कि घायल थे। धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि बस की लाइट अचानक बंद होने पर घटनास्थल के पास के गांवों के लोगों ने ग्रामीणों को फोन से घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कोटद्वार के सीओ जीएल कोहली के नेतृत्व में कोटद्वार से भी पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। रात करीब 9:30 बजे तक आठ घायलों को खाई से निकाल लिया गया।

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू में जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached the Disaster Control Room at Secretariat late on Tuesday as soon as the information about the bus accident in Pauli district was received | पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देर सांय सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे
Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached the Disaster Control Room at Secretariat late on Tuesday as soon as the information about the bus accident in Pauli district was received | पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देर सांय सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे

बस दुर्घटना (Bus Accident Pauri) के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी वार्ता की तथा स्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों का हर संभव उपचार की व्यवस्था तथा राहत एवं बचाव कार्यों में समन्वय के साथ तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है।

मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा डॉ. रणजीत सिन्हा को निर्देश दिये कि आपदा प्रबन्धन तंत्र को निरन्तर सक्रियता से संचालित किया जाए तथा आपदा की स्थिति पर बराबर नजर रखी जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में हुई घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।

Ma Bhagwati Vishal Jagran | मॉ भगवती विशाल जागरण का उद्घाटन

  • मेयर देहरादून द्वारा किया गया मॉ भगवती विशाल जागरण का उद्घाटन।
  • मेयर देहरादून द्वारा किया गया मंच एवं स्टोर भवन का उद्घाटन।

Dehradun: बन्नु कॉलोनी सोसायटी, रेसकोर्स द्वारा मॉ भगवती विशाल जागरण एवं भण्डारा (Ma Bhagwati Vishal Jagran) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर देहरादून श्री सुनिल उनियाल गामा ने प्रतिभाग किया।

Birthday Wishes : CM पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व CM भुवन चन्द्र खण्डूरी के जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं

 

ज्ञातव्य है कि इस अवसर पर धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली, पार्षद श्रीमती राखी बड़थ्वाल एवं पूर्व पार्षद श्री गणेश बड़थ्वाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मेयर देहरादून श्री सुनिल उनियाल गामा ने बन्नु कॉलोनी में सामुहिक मंच एवं स्टोर कक्ष का उद्घाटन किया। ज्ञातव्य है कि पिछले नवरात्र जागरण के अवसर पर मेयर देहरादून द्वारा मंच निर्माण करने की घोषणा की गई थी।

Ma Bhagwati Vishal Jagran
Ma Bhagwati Vishal Jagran

इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा श्री सुनिल उनियाल गामा एवं विधायक धर्मपुर श्री विनोद चमोली को बन्नु कॉलोनी में करवाये गये विकास कार्यो हेतु धन्यवाद ज्ञापन भी दिया। जागरण मंच (Ma Bhagwati Vishal Jagran) को सम्बोधित करते हुए श्री सुनिल उनियाल गामा ने सभी को मंच से नवरात्र एवं विजयादशमी की बधाई भी दी।

मां भगवती से सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूरी श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ की जाती है।

उन्होंने मां भगवती से सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूरी श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ की जाती है।

Railway Station : मेगा स्वच्छता अभियान के तहत निरंकारी भक्तो ने चमकाया रेलवे स्टेशन

उन्होंने कहा कि नवरात्रि देवी की आराधना के साथ नारी शक्ति के सम्मान का (Ma Bhagwati Vishal Jagran) पर्व है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति मान-सम्मान के भाव और उनके गौरव को बनाए रखने के साथ उनके विरूद्ध हिंसा के विरोध के संकल्प से ही सच्चे अर्थों में देवी पूजा सार्थक होगी।

CM Sahab दिलासा देने अंकिता के घर पहुंचे or मुख्यमंत्री ने कहा दोषियों को दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा

 

 

Au Small Finance Bank: आई फोन 14 जीतने का मौका- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शॉपिंग धमाका आकर्षक डिस्काउंट के साथ

 

Congratulation : प्राग, चेक गणराज्य में शोध पद पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की डॉक्टर मोनिका मटियानी चयन

बधाई हो बेटी हुई है  बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ httpsbit.ly3M69C9e 

 

Bus Accident Pauri Uttarakhand : पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना, बीरोंखाल में खाई में गिरी बरातियों से भरी बस, छिटक कर पहाड़ में लोग गिरे – वीडियो न्यूज के लिए क्लिक करें

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद