एसडीएम मसूरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने मसूरी होटल एसोसिएशन, शिक्षा विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ मसूरी एसडीएम कार्यालय में बैठक कर सभी से कोरोना के नियमों का पालन करने का आग्रह किया वह सभी से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी से मसूरी में 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड के वैक्सीन लगाने का कार्य की शुरुआत की जा रही है और 1 दिन में करीब 100 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होने कहा कि बच्चों को वैक्सीन लगाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क है वही सभी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि सभी लोग अपने 15 साल से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन हर हाल में लगाये। उन्होंने कहा कि मसूरी में पहले चरण में स्कूली बच्चों को कोविड-19 लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी नियमों का हर हाल में पालन करें वह नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा को भी निर्देश दिए कि वह मसूरी में लगातार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को विभिन्न माध्यमों से कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। मौके पर अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल सचिव अजय भार्गव दीपक गुप्ता आएन माथुर सहित कई लोग मौजूद थे।