Civil Services सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स (97th Common Foundation Course) के संबोधित में राष्ट्रपति मुर्मू

Spread the love

Civil Services में सिविल सेवा  के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स (97th Common Foundation Course) के संबोधित में राष्ट्रपति मुर्मू

दून विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में 36 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने शुक्रवार को दून विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में 36 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में वर्ष 2021 के स्नातक, परास्नातक एवं पी.एच.डी के 669 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों में 24 छात्राएं शामिल थीं। जिन्होंने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की थीम ‘उभरती नारी शक्ति’ को चरितार्थ किया। Civil Services 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने देवभूमि उत्तराखण्ड को नमन करते हुए कहा कि आज दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। डिग्री और मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन की स्मृति इन विद्यार्थियों के जीवन-यात्रा के सबसे यादगार अनुभव में से एक रहेगी। आज इन विद्यार्थियों का एक सपना साकार हो रहा है।

doon university convocation | दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह
doon university convocation | दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह

उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा के विभिन्न मानकों पर एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति, उसके मानव संसाधन की गुणवत्ता पर निर्भर होती है। मानव संसाधन की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। आज का युवा, कल का भविष्य है, इस सूत्र वाक्य को अंगीकार करते हुए, दून विश्वविद्यालय को सिर्फ राज्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्तापरक मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में कार्यरत रहना है।

Election | कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा चुनाव Results 2022 to 2025 Declared

राष्ट्रपति ने कहा कि दून विश्वविद्यालय युवाओं को सक्षम बनाने हेतु उन्हें कौशल प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। विश्वविद्यालय द्वारा पांच विदेशी भाषाओं और तीन स्थानीय भाषाओं का भी अध्ययन व अध्यापन कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहित करना हमारी लोक संस्कृति की संरक्षण का सराहनीय प्रयास है। हमारी लोक भाषाएं हमारी संस्कृति की अमूर्त धरोहर हैं।

विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। भारत को नॉलेज सुपर पावर बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में यह उपयोगी कदम है। उन्होंने कहा कि हम स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारा राष्ट्रीय लक्ष्य है कि देश को अगले पच्चीस वर्षों के अमृत-काल में विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करें। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए युवा शक्ति का सहयोग अधिक महत्वपूर्ण होगा।

Doon University Convocation | दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह
Doon University Convocation | दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि विश्वविद्यालय में ’सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी चेयर स्थापित की गई है, जो राज्य के विकास के लिए नीति-निर्माण और क्षमता विकास के लिए समर्पित है। डॉ. नित्यानंद हिमालयी शोध एवं अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जिसमें राज्य के भौगोलिक, ईकोलॉजिकल, आर्थिक और सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न विषयों में शोध और अध्ययन को प्रोत्साहित किया जायेगा। उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय स्तर के अनेक संस्थान भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय वन्य जीव संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री अकादमी, वन अनुसंधान संस्थान, भारतीय पेट्रोलियम अनुसंधान संस्थान तथा गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय विद्यमान हैं जिनकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि दून विश्वविद्यालय भी इन संस्थानों की तरह ख्याति प्राप्त करेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो पूरे राष्ट्र में बदलाव ला सकता है। शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि छात्र तकनीकी कौशल से और अधिक सम्पन्न हां और स्वयं रोजगार की तलाश करने के बजाए दूसरों को रोजगार उपलब्ध करवाएं। विश्वविद्यालय में डेमोग्राफिक रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किये गये डाटा सेंटर से राज्य की डेमोग्राफिक इंफोर्मेशन सहज उपलब्ध होगी, और डेमोग्राफिक रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा।

Sushil Mohan Doon University Convocation | दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह
Doon University Convocation | दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी बेटियां जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रही हैं। इसका साक्षात उदाहरण आज के इस दीक्षांत समारोह में देखने को मिला 36 गोल्ड मेडल्स में से 24 मेडल छात्राओं को प्राप्त हुए हैं, जबकि सोलह शोधार्थियों में से आठ बेटियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है। इससे यह सिद्ध होता है कि संस्थान में महिलाओं को शिक्षा के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं और उनको प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है।

विश्वविद्यालय में तकनीकी शिक्षा को विशेष रूप से बढ़ावा देने के लिए, तीन तकनीकी स्कूल-स्कूल ऑफ बायोलोजिकल साइंस, स्कूल ऑफ डिजाइन और स्कूल आफ एनवायरमेंट एंड नेचुरल रिसोर्सेज कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी बेटियां विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित जैसे विषयों में और अधिक उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी तो महिला सशक्तीकरण को और अधिक बल मिलेगा। आज उपाधि और पदक प्राप्त करने के बाद, इन विद्यार्थियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में जाएं, उस कार्य को बहुत निष्ठा से और सर्वाेत्तम रूप से करें, तभी शिक्षा कारगर और सार्थक होगी। Civil Services 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) श्री गुरमीत सिंह ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज एक सुखद अनुभूति रही है। आज दून विश्वविद्यालय में सर्वाेच्च मातृशक्ति के रूप में माननीय राष्ट्रपति जी हम सभी को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उपस्थित हुई हैं। विश्वविद्यालय ने पूरे वर्ष के लिए ‘उभरती नारी शक्ति’ थीम को आत्मसात किया है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारे सामने है, आज विश्वविद्यालय की मीडिया एवं एन.सी.सी की टीम में बड़ी तादात में हमारी बेटियां भाग ले रही हैं। राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन इन विद्यार्थियों के लिए एक उत्सव का दिन है, लेकिन आज का दिन मनन का भी है।

कुछ साल पहले जब इन विद्यार्थियों ने इस ज्ञान के मन्दिर के अन्दर कदम रखा था, तो इनके ज्ञान के सच्चे साधक होने का प्रशिक्षण, आपके आलोचनात्मक सोच के क्षितिज को व्यापक बनाने का प्रशिक्षण शुरु हुआ था। दीक्षांत समारोह औपचारिक रूप से उस दीक्षा के पूरा होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि डिग्री हासिल करने का यह अर्थ नहीं है कि हमारी सीखने एवं ज्ञान अर्जन की प्रक्रिया पूरी हो गयी, उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये विद्यार्थी पूरे जीवन ज्ञान और विद्या के शिक्षार्थी बनें रहेंगे। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि ये विद्यार्थी अपनी शिक्षा और ज्ञान का उपयोग न केवल अपनी भौतिक समृद्धि के लिए करेंगे, बल्कि अपनी आध्यात्मिक समृद्धि के लिए भी करेंगे। जीवन की सफलताओं में विनम्र बने रहेंगे,एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के संघर्षमय जीवन का फलक अत्यंत व्यापक रहा है। उनकी प्रगतिशील चेतना ही थी जिसने इन भीषण संघर्षों की ज्वाला में तपाकर उनको विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की राष्ट्रपति होने का गरिमामय आसन प्रदान किया। राष्ट्रपति जी का जीवन संघर्ष के साथ साथ महिला सशक्तिकरण की भी प्रेरणादाई मिसाल है। उनका सरल स्वभाव, धैर्यशीलता एवं विनम्र आचरण सभी के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य प्राचीन काल से ही धर्म, आध्यात्म और संस्कृति की महान परम्परा का ध्वजवाहक रहा है। देवभूमि उत्तराखंड सच्चे अर्थों में वसुधैव कुटुम्बकम की समृद्ध विचारधारा का पुण्य स्त्रोत है, जहां से “चिपको“ जैसा जनआंदोलन प्रारंभ हुआ जिसने प्रकृति की महत्ता को विश्व पटल पर पुनः रेखांकित किया और विश्व को गौरा देवी जी जैसी जुझारू महिला के व्यक्तित्व से परिचित होने का मौका दिया। उत्तराखण्ड के शैक्षणिक संस्थान भारत ही नहीं अपितु विश्वभर में विद्या के प्रचार प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

,civil service exam , civil service , civil service examination , civil service exam review , civil services , civil service exam coverage , civil service exam requirements , civil service topics , civil service exam pattern , civil service process , civil services exam , civil service exam preparation , civil service malayalam , civil service motivation , civil service requirements , civil service exam 2020 , what is civil service exam , civil service jobs , civil services exam,कॉमन फाउंडेशन कोर्स, राष्ट्रपति smt द्रौपदी मुर्मू,IAS drishti ,drishti ias , droupadi murmu , draupadi murmu , draupadi murmu president , draupadi murmu news , murmu , who is draupadi murmu , draupadi murmur , draupadi murmu biography , draupadi murmu latest news , draupadi murmu family , draupadi murmu live , droupadi murmu live , droupadi murmu news , draupadi murmu speech , draupadi murmu kaun hai , draupadi murmu religion , smt. draupadi murmu , draupadi murmu life story , hon'ble president of india smt droupadi murmu , droupadi murmu latest news , 97th foundation course in lbsnaa , 97th foundation course , common foundation course , foundation course lbsnaa , 96th common foundation course , lbsnaa 97th foundation course , foundation course , ias foundation course , upsc foundation course , lbsnaa foundation course , foundation course for ias , lbsnaa 95th foundation course , foundation course at lbsnaa , lbsnaa foundation course in hindi , lbsnaa foundation course exam paper , lbsnaa foundation course complete details , drishti ias hindi , drishti tgk , drishti ias gk , drishti gk , drishti ias today’s gk , drishti ias dcn , drishti ias english , drishti pcs current news , current affairs drishti ias , neel parmar drishti , drishti ias editorial hindi , ban drishti ias , vikas divyakirti drishti ias , drishti ias youtube , drishti ias current news , cyclone mandous drishti ias , drishti pcn , drishti ias pcs , drisht ias film , spacetech innovation network drishti ias , divya at drishti ias , ,LBSNAA ,ias campus tour , ias campus , lbsnaa , lbsnaa campus tour , lbsnaa tour , upsc preparation , upsc topper , lbsnaa training , lbsnaa video , lbsnaa mussoorie videos , lbsnaa life , lbsnaa campus , lbsnaa campus video , lbsnaa campus area , inside lbsnaa , lbsnaa inside view , lbsnaa inspirational video , ctwt , lbsnaa mussoorie , mussoorie , ias , ias lbsnaa , ias training , motivational video , lbsnaa daily schedule for ias ips ifs training , lbsnaa full day schedule , Nakshatra Vatika raj bhawan, nakshatra vatika , nakshatra vana vatika , hanumaddham nakshatra vatika , nakshatra vatika vlogs , shukratal nakshatra vatika , vatika nakshatra shukteerth , nakshatra vatika images , nakshtra vatika haridwar , nakshtra vatika , bhajan , nama nakshatra table in telugu , mumukshu bhavan , raj pragyeshwar mahadev temple , droupadi murmu at raj pragyeshwar mahadev temple , nama nakshatra table , nakshatra namalu , nama nakshatram , bhagwan vishnu ki katha , greh nakshatra , IAS Academy ,suresh academy , suresh ias academy , spm ias academy , azad ias academy , shankar ias academy , azad ias academy constitution , taf ias academy , azad ias academy history master video , delhi ias academy , officers ias academy , azad ias academy math , azad ias academy hindi , takshasila ias academy , azad ias academy science , azad ias academy biology , azad ias academy physics , shankar ias academy tnpsc , azad ias academy playlist , shankar ias academy classes , ,LBSNAA ,ias campus tour , ias campus , lbsnaa , lbsnaa campus tour , lbsnaa tour , upsc preparation , upsc topper , lbsnaa training , lbsnaa video , lbsnaa mussoorie videos , lbsnaa life , lbsnaa campus , lbsnaa campus video , lbsnaa campus area , inside lbsnaa , lbsnaa inside view , lbsnaa inspirational video , ctwt , lbsnaa mussoorie , mussoorie , ias , ias lbsnaa , ias training , motivational video , lbsnaa daily schedule for ias ips ifs training , lbsnaa full day schedule , सिविल सेवा,सिविल सेवा आचरण नियम , सिविल सेवा , सिविल सेवा परीक्षा , सिविल सेवा का विकास , सिविल सेवा आचरण नियम 1965 , सिविल सेवा आचरण नियम 1965 cg , यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा , सिविल सेवा आचरण नियम १९६५ इन हिंदी , सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 , यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा इंटरव्यू , सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें , सिविल सेवा लिए प्रतियोगी परीक्षा कब लागू हुई , मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 , #सिविल सर्विसेज क्या होती है , सिविल सर्विस परीक्षा 2022 , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,1971 war , bangladesh 1971 , indo pak war 1971 , 1971 longewala war , bangladesh war 1971 , 1971 bangladesh war , indo-pakistani war of 1971 , bangladesh war 1971 class 12 , bangladesh war 1971 in hindi , 1971 war bangladesh pakistan , pakistan bangladesh war 1971 , india pakistan 1971 war in hindi , bangladesh liberation war 1971 , pakistan surrenders to india 1971 war video , lbsnaa mussoorie , lbsnaa mussoorie videos , social and religious reform , social and religious reforms , 97th Common Foundation Course, smt murmu,
Nakshatra Vatika | नक्षत्र वाटिका

उत्तराखंड की समृद्ध ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाते हुये दून विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को राज्य में लागू करने का निर्णय लिया जा चुका है। दून विश्वविद्यालय के लिये नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसलिये भी प्रासंगिक हो जाती है क्योंकि दून विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड का एकमात्र विश्वविद्यालय है जहाँ विदेशी भाषाओं जैसे जापानी, फ्रेंच, जर्मन, चीनी तथा स्पेनिश में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएच०डी० कोर्स संचालित किये जा रहे हैं, जिससे छात्रों को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों की भाषा एवं संस्कृति को समझने में मदद मिल रही है बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। Civil Services 

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करना वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। राज्य में उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 05 लाख से अधिक विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें से 65 प्रतिशत बालिकाएं हैं। 2025 तक राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने, क्षय रोग मुक्त उत्तराखण्ड, नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद