उत्तराखंड में भले ही कोरोना के मामले अभी पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हुए हों, लेकिन शासन ने 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को 31 जनवरी से ऑफलाइन संचालित करने का निर्णय किया है। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्कूलों को बंद न करने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि स्कूल न जाने से बच्चों का विकास अवरूद्ध हो रहा है। मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने स्कूलों के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
इसमें कहा गया है कि राज्य के शासकीय, आशासकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा 10 से 12 तक 31 जनवरी से भौतिक कक्षाएं संचालित होंगी। वहीं, पहली से नवीं तक के सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। इनकी भौतिक कक्षाएं बंद रहेंगी। उत्तराखंड में जनवरी माह में अधिकांश स्कूलों में शीतकालीन अवकाश था। अधिकांश स्कूलों में इस अवकाश की अवधि 23 जनवरी को समाप्त हो चुकी थी। कोरोना के चलते 24 जनवरी से स्कूल नहीं खोले गए थे और ऑनलाइन क्लास चल रही थी।
उत्तराखंड में तीसरी लहर के दौरान उत्तराखंड में सर्वाधिक 13 मौत
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई। वहीं, तीसरी लहर में सर्वाधिक मौत भी रिकॉर्ड की गई। गुरुवार 27 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 2439 नए संक्रमित मिले। इस अवधिक में 13 लोगों की मौत हुई। मौत का ये आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक है। एक दिन पहले बुधवार 26 को 2904 नए संक्रमित मिले थे और चार लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 1539 केंद्रों में 56153 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
कोरोना से अब तक 7514 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 67614 हो गई है। इनमें से 30271 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 3999 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 34270 हो गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7514 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 96 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.14 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 50.68 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।