अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री (CM seen in Action): महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर बनाई जायेगी ठोस योजना

Spread the love

अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री (CM seen in Action): महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर बनाई जायेगी ठोस योजना

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (CM seen in Action) ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। महिलाएं रोजगार एवं स्वरोगार से अधिक संख्या में जुड़े, इस दिशा में सभी विभागों को मिलकर प्रयास करने हैं। महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा की दिशा में राज्य में इस तरह से प्रयास किये जाए कि देवभूमि का संदेश देशभर में जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने महिला श्रमिकों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।

  1. महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए
  2. महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रभावी प्रयासों की जरूरत।
  3. पुलिस हेल्प डेस्क और हेल्पलाईन नम्बर 112 को और मजबूत बनाया जाए।
  4. महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर भी ठोस योजना बनाई जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर भी ठोस योजना बनाई जाए। पुलिस हेल्प डेस्क और हेल्पलाईन नम्बर 112 को और मजबूत बनाया जाए। नियमों के तहत महिलाओं को जो मातृत्व अवकाश का प्राविधान है, यह सुनिश्चित किया जाए कि नियमानुसार सभी महिलाओं को ये सुविधाएं मिले। संस्थानों में भी महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि विभिन्न संस्थानों में कार्य करने वाली महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था हो। इसके लिए पुलिस, श्रम एवं संबंधित विभागों द्वारा सिस्टम विकसित किया जाए।

अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री: महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर बनाई जायेगी ठोस योजना

अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री: महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर बनाई जायेगी ठोस योजना

महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए जनपद स्तर पर गठित कमेटी की नियमित बैठकें हों। कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों का प्रभावी निदान के लिए शी बॉक्स (सेक्सुअल हैरसमेंट इलेक्ट्रानिक बॉक्स) के बारे में आम जन को जानकारी हो, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग टीम भावना से कार्य करें। अपने-अपने विभागों की कार्यप्रणाली में बेहतर सुधार हो, इस दिशा में सबको ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है।

बैठक में डीआईजी श्री सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने प्रस्तावित वन स्टॉप सॉल्यूशन एप का प्रस्तुतीकरण दिया। वन स्टॉप सॉल्यूशन ऐप के माध्यम से राज्य में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं नियुक्ति के समय अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। कामकाजी महिलाओं के साथ ही औद्योगिक संस्थानों, कारखानों एवं नियोक्ताओं को भी अपने महिला कार्मिकों एवं श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन वन स्टॉप सॉल्यूशन एप में करवाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

Sexual Harassment Electronic Box : Chief Minister seen in action after Ankita murder: A concrete plan will be made at the departmental level for the safety of women workers

Dehradun: Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami (CM seen in Action) while taking a meeting at the Secretariat directed the officers to pay special attention to women’s empowerment along with the safety of women in the state.

Women are associated with employment and self-employment in greater numbers, all departments have to make efforts in this direction.

In the direction of women empowerment and women safety, efforts should be made in the state in such a way that the message of Devbhoomi goes across the country.
The Chief Minister gave these instructions to the officers during the meeting of women workers’ safety and empowerment.

  • Special attention should be given towards women safety and women empowerment.
  • Effective efforts are needed to connect women with employment and self-employment.
  • Police help desk and helpline number 112 should be further strengthened.
  • A concrete plan should also be made at the departmental level for the safety of women workers.

The Chief Minister directed the officers that a concrete plan should be made at the departmental level also for the safety of women workers.

Police help desk and helpline number 112 should be further strengthened. Under the rules, the women who have the provision of maternity leave, it should be ensured that all women get these facilities as per the rules. Help desks should be made for women in institutions also.

The Chief Minister said that such arrangements should be made that arrangements should be made for the registration of women working in various institutions. For this, a system should be developed by the police, labor and related departments.

There should be regular meetings of the committee constituted at the district level to prevent harassment of women. For effective redressal of complaints of sexual harassment at work place, general public should be made aware about She Box (Sexual Harassment Electronic Box), it should be given wide publicity. The Chief Minister said that all departments should work with team spirit. Everyone needs to pay attention in this direction to improve the functioning of their respective departments. He said that more effective efforts are needed to stop child labour.

In the meeting, DIG Mr. Senthil Abudai Krishnaraj S made a presentation of the proposed one stop solution app. Through one stop solution app, women working in organized and unorganized sector in the state will be able to register themselves at the time of appointment. Along with working women, industrial institutions, factories and employers will also be encouraged to get their women workers and workers registered in one stop solution app.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद