– एचआईएचटी में जल जीवन मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
– हरिद्वार के 38 ब्लाक प्रतिनिधियों व पेयजल स्वच्छता समिति सदस्यों ने लिया प्रशिक्षण
डोईवाला। हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्तराखण्ड की ओर से जल जीवन मिशन के तहत चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें जनपद हरिद्वार के 38 ब्लाक प्रतिनिधियों व ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
गुरुवार को प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के मुकेश गुप्ता ने हर घर जल पहुंचाने के लिए सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया। साथ ही जलापूर्ति योजनाओं के नियोजन, क्रियान्वयन, संचालन एवं रख-रखाव हेतु क्षमता संवर्द्धन करना एवं तकनीक की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि कम्यूनिटि मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ. जयंती सेमवाल ने पेयजल की शुद्धता के लिए अनिवार्य उपायों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने पेयजल से स्वास्थ्य के सीधे प्रभावों को स्पष्ट किया। प्रशिक्षकों ने जलापूर्ति स्कीम के लिए ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के गठन, सामुदायिक सहभागिता, पेयजल स्वच्छता एवं गुणवत्ता की जांच, डिजीटल तकनीक के अनुप्रयोग सहित ग्रे वाटर प्रबंधन के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ऋषिकेश स्थित नवीनतम तकनीक पर आधारित पेयजल आपूर्ति के लिए डिजीटल तकनीक एवं विभिन्न सेंसर्ज प्रणाली के इस्तेमाल, जलापूर्ति संचालन, रख-रखाव का स्थलीय निरीक्षण करा जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में नमित रमोला, वीरेन भट्ट, सतीश रूपानी, एपी सिंह, रमेश बडोला, नितेश कौशिक, विवेक आनंद, सुनील खंडूरी, मीना पाण्डे ने प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।