मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कांग्रेस भवन में हवन कर जीत की कामना की। कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मसूरी कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली को विजय बनाने का संकल्प लिया गया। मेघ सिंह कंडारी, केदार सिंह चौहान, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाई, जयपाल राणा ने कहा कि 2022 कांग्रेस का है पूरे प्रदेश में कांग्रेस को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया मात्र जनता को गुमराह कर पैसों की बंदरबांट की गई है। प्रदेश में भू,खनन शराब माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया गया है। वहीं मसूरी विधायक द्वारा मात्र रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं और लोगों को घड़ी जग बैठकर गुमराह करने की कोशिश की गई है जबकि विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि मसूरी शहर को सुंदर बनाए जाने को लेकर जहां काम किया जाना चाहिए था वही मंसूरी में खनन अवैध निर्माण को विधायक गणेश जोशी द्वारा बढ़ावा दिया गया है जिससे कि पहाड़ों की रानी मसूरी ना रहकर कंक्रीट का जंगल बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है जिससे कि प्रदेश का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि मसूरी में भी कांग्रेस के प्रत्याशी गोदावरी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और इस बार भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा ।इस मौके पर भगवती प्रसाद कुकरेती,रामप्रसाद कवि, तेजपाल रौथाण, प्रताप पवार, दर्शन रावत, जगपाल गुसाई, नीरज सजवाण, जयपाल राणा, चांद खान, केदार सिंह चौहान, महिमानंद आदि मौजूद थे।