नयी दिल्ली। पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ आज युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा कि यह देशद्रोह है और इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि जब बेरोजगार नौकरियों के लिए दर-दर की ठोकरें और लाठियां खा रहे थे तब प्रधानमंत्री मोदी पेगासस खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे।
उनका कहना था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जुलाई में सरकार से दो सवाल पूछे थे, जिनके जवाब अब तक नहीं मिले है लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि सरकार ने पेगासस खरीदा और इसका प्रयोग अपने लोगों पर किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के प्रजातंत्र को रौंद दिया है और लोगों के मौलिक अधिकारों को दबाया जा रहा है। सरकार ने देशद्रोह कर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। श्रीनिवास ने कहा कि न्यूज रिपोर्ट पहले ही बता चुकी है कि केवल पत्रकारों, विपक्ष के नेता और खुद के मंत्रियों के नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की भी जासूसी हुई है।