देहरादून। कांग्रेस ने जारी की दूरी लिस्ट, हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव, हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई को भी लैंसडौन से टिकट फाइनल कर दिया गया है। दूसरी लिस्ट में इन लोगों को मिला टिकट-
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं।
डोईवाला सीट पर मोहित को टिकट देकर भाजपा के सामने कांग्रेस ने खड़ा किया सवाल
डोईवाला। कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची निकालने मे भाजपा से पहले बाजी मार ली। जहाँ कयास लगाऐ जा रहे थे कि वह गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व बाकी बचे उम्मीदवारो का नाम फाइनल करेगी वही उसने सक्रियता दिखाते हुए देर शाम को 11उम्मीदवारों को चुनावी रण मे उतार दिया। कांग्रेस के अब 64 प्रतयाशी घोषित हो चुके है वही अभी छ नामों पर मोहर लगनी बाकी है। वीआईपी सीट डोईवाला पर पार्टी एक युवा मोहित उनियाल को टिकट देकर भाजपा के सामने स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने का प्रश्न खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि राजधानी की महत्वपूर्ण सीट डोईवाला पर पूरे राज्य की निगाहे लगी हुई है,कभी दो मुख्यमंत्री और एक मंती को देने वाली इस सीट पर लोग स्थानीय उमीदवार की मांग करते आ रहे है और जनभावनाओ को समझते हुए कांग्रेस ने स्थानीय युवा और कालेज राजनीति से एन एस यू आई और राजीव गांधी पंचायत प्रकोस्ट के राज्य स्तरीय दायित्व को संभालने वाले मोहित उनियाल को पार्टी का टिकट दिय़ा है।
निश्चित रूप से पार्टी का यह निर्णय सोचा समझा और जनभावनाओ को ध्यान में रखकर लिया गया है। कांग्रेस ने जहाँ अपनी दूसरी सूची को भाजपा से पहले घोषित करके बाजी मार ली वह अब उस पर भी डोईवाला के ही किसी स्थानीय भाजपा नेता को टिकट देने का दबाव आ गया है,क्योकि यदि वह यहाँ पर पैराशूट उम्मीदवार उतारती है तो उसे स्थानीय जनभावनाओ के विरोध से दो चार होना पड़ता सकता है।