उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे एक्टिव केस आठ हजार के पार पहुंच गए हैं। स्थिति ये है कि कोरोना का टेस्ट कराने वालों में हर 10वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। वहीं पिछले 24 घण्टे में तीन मरीजों की कोरोना से जान चली गई। ऐसे में आने वाले दिनों में यदि सभी नियमों के प्रति गंभीर नहीं हुए तो स्थिति और ज्यादा भयावह हो सकती है। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। बुधवार 12 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2915 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 11 जनवरी को कोरोना के 2127 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 1125 केंद्रों में 59760 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 357219 हो गई है। इनमें से 334700 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1335 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 8018 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7433 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.08 फीसद है। रिकवरी रेट 93.70 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।