हरियाणा में मानदेय को लेकर प्रदर्शन कर रहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर लाठीचार्ज का उत्तराखंड में कड़ा विरोध किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने देहरादून के गांधी पार्क से समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया गया।
सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका कर्मचारी यूनियन, उत्तराखंड आशा कार्यकत्री यूनियन तथा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में ये प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कहा गया कि हरियाणा सरकार की ओर से आंदोलनरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, हेल्परों की न्यायोचित मांगों को पूरा न करने व आंदोलनरत कर्मियों से वार्ता न करना हरियाणा सरकार की हटधर्मिता को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर सीटू महामंत्री लेखराज ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्ज कर उनपर मुकद्दमे दर्ज किए। जो कि दमनात्मक कार्रवाई है। इससे श्रमिको के जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला किया गया है ।
इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष इंदु नौडियाल ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार महिला विरोधी होने के साथ ही मजदूर विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि वे ओर उनका संगठन इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। महिला उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनवाड़ी की प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जानकी चौहान ने कहा कि उनका संगठन हरियाणा की आंदोलनरत आंगनवाडी के साथ है। साथ ही खट्टर सरकार से मांग की जाती है कि वे उनकी मांगे शीघ्र पूरा करे। साथ ही उनपर लगाए गए मुकदमे वापस लें।
इस अवसर पर उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने कहा कि उनकी यूनियन आंदोलित आंगनवाड़ी कर्मचारियों के साथ है और खट्टर सरकार का विरोध किया जाएगा। आंगनवाड़ी यूनियन की प्रांतीय महामंत्री चित्रकला ने कहा कि खट्टर सरकार की ओर से दमन की नीति को कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता है। प्रदर्शनकारियों में राजेन्द्र पुरोहित, रजनी गुलेरिया, नुरेशा अंसारी, लक्षमी पंत, बिंदा मिश्र, सुनीता चौहान, भगवंत पयाल, रविन्द्र नौढियाल, ताजबर सिंह रावत, सुरेसी, सीता रावत, सीमा अंसारी, शबनम, आशा रावत आदि शामिल थे।