देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि धामी निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड के विकास के लिए विजन को क्रियान्वित करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि कम समय के बाद भी धामी ने अथक प्रयास कर केंद्र सरकार के सहयोग से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा और जनता से संवाद स्थापित किया। उसका लाभ भी पार्टी को मिला और भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला। विकास कार्यों को लेकर केंद्र से सामंजस्य बनाने मे उनकी कार्यकुशलता के कारण सभी विधायकों ने सहमति से उन पर दोबारा भरोसा जताया। डॉ निशंक ने कहा कि राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प धामी ने नेतृत्व मे निश्चित रूप से पूरा होगा।
शपथ ग्रहण आयोजन स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह 23 मार्च को देहरादून के परेड मैदान में प्रस्तावित है। इसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आने की संभावना है। इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने सोमवार की देर शाम शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।