Dokrani Bamak Glacier : बर्फ में अब तक 27 लोगों की मौत, 10 व्यक्तियों के शवों को उत्तरकाशी भेजा गया

Spread the love

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के डोकरानी बामक हिमनद (Dokrani Bamak Glacier) में संचालित एडवान्स पर्वतारोहण कोर्स

  • Advance mountaineering course conducted by Nehru Mountaineering Institute Uttarkashi in Dokrani Bamak glacier of Uttarkashi district

 

उत्तरकाशी। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के डोकरानी बामक हिमनद (Dokrani Bamak Glacier) में संचालित एडवान्स पर्वतारोहण कोर्स के 29 प्रतिभागी द्रौपदी का डांडा-2 (5670 मी0) के आरोहण के समय हिम-स्खलन की चपेट में आ जाने के कारण समुद्र तल से लगभग 5200 मीटर ऊपर हिमनद में स्थित दरारों में फंस गये थे।

घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय वायु सेना, थल सेना व भारत तिब्बत सीमा पुलिस के साथ ही जम्मू कश्मीर स्थित सेना के Warfare स्कूल (HAWS) का सहयोग लिया गया तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल के खोज एवं बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया।

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के डोकरानी बामक हिमनद में संचालित एडवान्स पर्वतारोहण कोर्स
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के डोकरानी बामक हिमनद में संचालित एडवान्स पर्वतारोहण कोर्स

ज्ञातवय हो कि 09 अक्टूबर, 2022 को बचाव दलों के द्वारा क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्य किया गया तथा 10 व्यक्तियों के शवों को उत्तरकाशी भेजा गया जहॉ उनकी पहचान निम्नवत् की गयी हैः

1. श्री अतानु धर (प्रशिक्षु), पुत्र श्री शंशांक धर, निवासी-319/320 स्ट्रीट न. 06, फेज-1 अपोजिट लावण्या हास्पिटल मैदान, गांधी रोड, छत्तरपुर, न्यू दिल्ली।

2. श्री विक्रम एम0 (प्रशिक्षु), पुत्र श्री रमन, निवासी- 108 ए आफ पी.वी.एस. स्कूल, ओ.पी.एच. रोड नई एक्सटेंशन, कदूगोड़ी, बंगलोर, कर्नाटक।

3. श्री नरेन्द्र सिंह (प्रशिक्षु), पुत्र श्री अकबीर सिंह , निवासी- पौड़ी, उत्तराखण्ड।

4. श्री गोहिल अर्जुन सिंह (प्रशिक्षु), पुत्र श्री गोहिल भूपेन्द्र सिंह, निवासी-स्वीम, माउंटआबू।

5. श्री सतीश रावत (प्रशिक्षु), पुत्र श्री शूरवीर सिंह रावत, निवासी- ऋषिकेश रोड, चम्बा टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड।

6. श्री अंशुल कैन्थला (प्रशिक्षु), पुत्र श्री इन्दर कैन्थला, निवासी- शेरकोट, पो0- हलनिधार, कुमारसेन, शिमला, हिमाचल प्रदेश।

7. श्री रक्षित के0 (प्रशिक्षु), पुत्र श्री कुमार जे0एच0, निवासी- 46जी क्रास मुनेश्वर ब्लॉक, बैंगलोर।

8. श्री कपिल पंवार (प्रशिक्षु),पुत्र श्री जगमोहन सिंह, निवा- हटनाली, बनगांव, उत्तराखण्ड।

9. लांसनायक शुभम सिंह (प्रशिक्षु),पुत्र श्री देवी प्रसाद, कमांडिग आफिसर, 6 पैरा (SF) 56 ए.पी.ओ.उ0प्र0।

10. श्री अमित कुमार शॉ (प्रशिक्षु), पुत्र श्री अर्जुन शॉ, ई-6 147, बेलदंगा रोड, मुचिपर नियर बेलदंगा स्कूल, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल।

उपरोक्त व्यक्तियों में से 06 के शवों को अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। अन्य 04 व्यक्तियों के शवों को embalming हेतु सड़क मार्ग से देहरादून लाया जा रहा है जहॉ से पश्चिम बंगाल, कर्नाटक व गुजरात निवासी व्यक्तियों के शवों को वायु मार्ग से भेजा जायेगा।

Latch : कभी पड़ोसन की बेवजह कुण्डी (Latch Or Lock) खट-खटाया करो

बता दें कि दोपहर बाद मौसम खराब होने के कारण हैलीकाप्टर प्रचालन बाधित हो गया था जिसके कारण बरामद किये गये अन्य 06 व्यक्तियों के शवों को अग्रिम कैम्प से बेस कैम्प तथा वहां से जनपद मुख्यालय नहीं लाया जा सका। यद्यपि प्रभावित क्षेत्र में लापता 02 व्यक्तियों को खोजने हेतु बचाव कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान तक उक्त घटना में प्रभावित व्यक्तियों का विवरण निम्नवत् हैः-

1. कुल व्यक्ति – 61
2. सुरक्षित व्यक्ति – 32
3. मृत व्यक्ति – 27
4. लापता व्यक्ति – 02
5. मृतक व्यक्ति जिनकी पहचान की गयी – 21

 

Advance mountaineering course conducted by Nehru Mountaineering Institute Uttarkashi in Dokrani Bamak glacier of Uttarkashi district

Uttarkashi: 29 participants of the Advanced Mountaineering Course conducted by Nehru Institute of Mountaineering, Uttarkashi at Dokrani Bamak Glacier in Uttarkashi district, Draupadi’s Danda-2 (5670 m) at sea level due to avalanche at the time of ascent. They were trapped in the cracks located in the glacier about 5200 meters above.

As soon as the information about the incident was received, the cooperation of the Indian Air Force, Army and Indo-Tibetan Border Police as well as the Army’s Warfare School (HAWS) in Jammu and Kashmir was taken and the search and rescue team of the State Disaster Response Force was sent to the affected area.

It may be noted that on October 09, 2022, search and rescue operations were carried out in the area by the rescue teams and the bodies of 10 persons were sent to Uttarkashi, where they have been identified as follows:

1. Shri Atanu Dhar (Trainee), Son Shri Shanshank Dhar, Resident-319/320 Street No. 06, Phase-1 Opposite Lavanya Hospital Maidan, Gandhi Road, Chattarpur, New Delhi.

2. Shri Vikram M. (Trainee), son Shri Raman, resident- 108 A of PVS. School, O.P.H. Road New Extension, Kadugodi, Bangalore, Karnataka.

3. Shri Narendra Singh (Trainee), son Shri Akbar Singh, resident- Pauri, Uttarakhand.

4. Shri Gohil Arjun Singh (Trainee), son Shri Gohil Bhupendra Singh, Resident-Swim, Mountabu.

5. Mr. Satish Rawat (Trainee), son Mr. Shoorveer Singh Rawat, resident- Rishikesh Road, Chamba Tehri Garhwal, Uttarakhand.

6. Shri Anshul Kainthala (Trainee), son Shri Inder Kainthala, resident- Sherkot, Po.- Halnidhar, Kumarsen, Shimla, Himachal Pradesh.

7. Shri Rakshit K. (Trainee), son Shri Kumar J.H., Resident- 46G Cross Muneshwar Block, Bangalore.

8. Shri Kapil Panwar (Trainee), son Shri Jagmohan Singh, Niwa- Hatnali, Bangaon, Uttarakhand.

9. Lance Naik Shubham Singh (Trainee), son Shri Devi Prasad, Commanding Officer, 6 Para (SF) 56 A.P.O.U.P.

10. Shri Amit Kumar Shaw (Trainee), Son Shri Arjun Shaw, E-6 147, Beldanga Road, Muchipar Near Beldanga School, Kolkata, West Bengal.

The bodies of 06 of the above persons have been handed over to their families for last rites. The dead bodies of 04 other persons are being brought to Dehradun by road for embalming, from where the bodies of the people resident of West Bengal, Karnataka and Gujarat will be sent by air.

वाल्मीकि जयंती (Happy Valmiki Jayanti) की शुभकामनाएं

Let us inform that due to bad weather in the afternoon, the helicopter operation was disrupted due to which the bodies of the other 06 persons recovered could not be brought from the advance camp to the base camp and from there to the district headquarters. Although rescue work is being done to find the missing 02 persons in the affected area.

Till present, the details of the persons affected in the said incident are as follows:-

1. Total persons – 61
2. Safe Person – 32
3. Dead Person – 27
4. Missing Person – 02
5. Deceased Persons Identified – 21


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद