दून में बारिश ने बरपाया कहर- कई जिन्दगी मलबे में तबदील
देहरादून। रेल अर्ल्ट के बाद देहरादून समेत शानिवार को भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में कूदरत ने कहर बरपाया। जिसमें लगभग 50-55 से अधिक मकान मलबे की चपेट में आकर जमींनदोष होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के देहरादून जिले के मालदेवता के सरखेत क्षेत्र में भारी बारीश से आपदा की खबर है।
बताया जा रहा है कि इलाके में करीब रात को दो-ढाई बजे तेज बाशि शुरू हुई। बारीश ने देहरादून मालदेवता में टिहरी की सीमा क्षेत्र में बादल फटने की घटना। बादल फटाने से देहरादून के सीमावर्ती क्षेत्र मालदेवता, मानसिंहवाला, सेरकी, सरखेत, तिमली, भैंसवाड़ा, छमरोली में कई मकान मलबे की चपेट में आकर भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारिश के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई लगभग दो ढाई बजे रात को लोगों ने पूर्व एसडीएम को फोन करके बताया कि सर हमें बचा लो। वहीं मौके पर 4 लोगों को हेलिकॉप्टर से एअरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
हालात का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी और अन्य विधायक भी मौके पर पहुंचे। वही टिहरी जिले में तीन लोगों की मौत होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार देहरादून से लगभग 20 लोग घायल, 8 लोग लापता होने की खबर है, वहीं पौड़ी जिले में एक महिला की मौत की खबर है इस दौरान कई इलाकों में बिजली पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई है और सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
खबर के मुताबिक पूर्व जिलाधिकारी एवं सचिव राजेश कुमार को मिली जानकारी के अनुसार मालदेवता के इलाके में बड़ी आपदा की जानकारी है। ग्रामीणों ने रात 2-2.30 बजे तत्काल सहायता के लिए और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद से टीम हरकत में आई और जिलाधिकारी सोनिका समेत प्रशासनिक अधिकारों की अगुवाई में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने मौके की कमान संभाली।
प्रदेश में भारी बारिश के कारण देहरादून में 25 सड़कें बंद हो गई है साथ ही अन्य क्षेत्रों में सड़के बंद पड़ी हुई है। एक-एक सड़क चकराता कालसी में, 4 सड़कें पीएमजीएसवाई की नई सड़क और तीन मसूरी क्षेत्र में बंद होने की खबर है।
वहीं प्रदेश में भारी बारिश से भूस्कंलन हुआ है मलवा आने से 3 नेशनल हाईवे सहित कुछ अन्य सड़के बंद होने की सूचना है जिसमें से 32 स्टेट हाईवे, 16 जिला मार्ग और 9 अन्य जिला मार्ग की सड़कें और 111 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद पड़ी है।
सरकार के द्वारा 229 मशीनों को सड़कों को खुलाने के लिए काम में लगाया गया है जिसमें से पहले 98 सड़कें शुक्रवार से बंद थी और 184 सड़कें शनिवार को बारिश बारिश के कारण बंद हो गई थी। जिसमें से 32 लड़कों को कार्य कार्य खोला गया है।
वहीं जिलों में भारी बारिश का अर्ल्ट लगा हुआ है। 24 घंटे में में चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है।
वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने सतर्क रहने को कहा है एनडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने कमान संभाल रखी है सरकार भी लोगों को पूरी मदद पहुंचाने के कार्य कर रही है।
दून में बारिश ने बरपाया कहर- कई जिन्दगी मलबे में तबदील 👉