ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) जारी करने से पहले सभी मानकों का भली भांति परीक्षण
देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन सुविधा, परिवहन सेवाओं एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से कुछ बेस्ट प्रैक्टिस ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) को राज्य में शुरू किया जाए। आउटकम बेस्ट अप्रोच पर विशेष ध्यान दिया जाए।
परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम में जो लोग कार्य कर रहे हैं, उन्हें पर्फाेमेंस बेस इन्सेंटिव की व्यवस्था की जाए। अच्छा कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाना जरूरी है। मुख्य सचिव ने कहा कि परिवहन विभाग को राजस्व वृद्धि की ओर भी ध्यान देना होगा। जनता को ऑनलाईन सुविधाएं सुलभता से मिले इस दिशा में अधिक प्रयास किये जाएं।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। जिन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, उन्हें रोकने के लिए विभाग स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रही है, इसकी पूरी रूपरेखा बनाई जाए। ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) जारी करने से पहले सभी मानकों का भली भांति परीक्षण किया जाए।
पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से भी ड्राइविंग टेस्ट पैरामीटर ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) में कोई व्यवस्था की जाए। कार्यों में बेहतर प्रगति के लिए सिर्फ पिछले एक साल से तुलना न की जाए बल्कि सुधार करने के लिए आदर्श क्या है, इस पर अधिक ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि परिवहन विभाग द्वारा जन सुविधा के दृष्टिगत जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उनकी उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों में आवश्यकतानुसार कुछ महत्वपूर्ण स्थान चिन्हित किये जाएं, जहां पर वाहन चालकों ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) के लिए सोने, खाने एवं नहाने की उचित व्यवस्थाएं की जा सके। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं एवं संवारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग की ओर से कोई कमी न रहे।
वाहन चालकों को भी इसके लिए नियत स्थानों पर समुचित सुविधाएं मिलनी जरूरी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाहनों की फिटनेस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। जहां पर वाहनों के फिटनेस टेस्ट हो रही है, उन स्थानों पर सी.सी.टी.वी कैमरों की पूरी व्यवस्था हो।
Double Engine : डबल इंजन सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि – एचएमटी की जमीन…
Chief Secretary Dr. S.S. Sandhu, during the review meeting of the Transport Department at the Secretariat on Friday, directed the officers to introduce some best practices in the state according to the geographical conditions of Uttarakhand by using the latest technology from the point of view of public convenience, transport services and road safety.
Special attention should be given to Outcome Best Approach. Those who are working in the Transport Department and Transport Corporation, should be provided with a performance base incentive. It is important to raise the morale of those who do good work. The Chief Secretary said that the Transport Department would also have to pay attention to revenue growth. More efforts should be made in this direction to make online facilities accessible to the public.
The Chief Secretary directed the officers that special efforts are needed to prevent road accidents. Due to which road accidents are happening more, what action is being taken at the department level to prevent them, a full outline should be made. All the parameters should be thoroughly examined before issuing a driving license.
According to the mountainous areas also, some arrangement should be made in the driving test parameters. For better progress in works, not just comparison with last one year but more focus should be given on what is ideal to improve. It should be ensured that all the works being done by the Transport Department in view of public convenience, their monitoring is done regularly by the higher officials.
The Chief Secretary said that some important places should be identified on the Chardham Yatra routes, where proper arrangements for sleeping, eating and bathing can be made for the drivers. It should be ensured that there is no shortage on the part of the Transport Department in view of the safety of devotees and grooms.
It is also necessary for the drivers to get proper facilities at the designated places for this. He directed the officers to pay special attention to the fitness of the vehicles. There should be complete arrangement of CCTV cameras at the places where the fitness test of vehicles is being done.
Ram Setu : The film Ram Setu knocked in the theaters; crowd of spectators