2024 तक उत्तराखण्ड को क्षय रोग मुक्त एवं 2025 तक ड्रग्स (drug) फ्री उत्तराखण्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग (Artificial Limbs artificial limbs) वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन द्वारा संयुक्त रूप से कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये गये।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परमार्थ के कार्य में लगे महावीर सेवा सदन एवं परमार्थ निकेतन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस सेवा भाव से इनके द्वारा दिव्यांगों के कल्याण (Artificial Limbs artificial limbs) के लिए कार्य किये जा रहे हैं, यह सराहनीय प्रयास है। जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो उसका अलग आत्मीय सुख होता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों से भेंट की एवं उनका उत्साहवर्द्धन किया।
दिव्यांगता मुक्त उत्तराखण्ड के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। दिव्यांगों के कल्याण (Artificial Limbs artificial limbs) के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अनेक सामाजिक संस्थाएं भी इनके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड को दिव्यांगता मुक्त (Artificial Limbs artificial limbs) बनाने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नये भारत का नारा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिव्यांगता मुक्त उत्तराखण्ड के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। दिव्यांगों के कल्याण (Artificial Limbs artificial limbs) के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अनेक सामाजिक संस्थाएं भी इनके कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड को दिव्यांगता मुक्त (Artificial Limbs artificial limbs) बनाने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नये भारत का नारा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान है। देवभूमि उत्तराखण्ड से हमें ‘जय दिव्यांग’ के नारे को आगे बढ़ाकर दिव्यांगता मुक्त उत्तराखण्ड की शुरूआत करनी है। उन्होंने कहा कि 2024 तक उत्तराखण्ड को क्षय रोग मुक्त एवं 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
A target has been set to make Uttarakhand TB free by 2024 and drug free by 2025
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami participated in the distribution of artificial limbs for differently abled persons at the Chief Minister’s Camp Office. The artificial limb distribution program was organized jointly by Mahavir Seva Sadan and Parmarth Niketan. In which artificial limbs were made available to the handicapped.
Expressing his gratitude to Mahavir Seva Sadan and Parmarth Niketan, the Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami said that the service with which they are working for the welfare of the differently-abled is a commendable effort. When we help others, there is a different inner happiness of that. On this occasion, the Chief Minister met Divyangjan and encouraged them.
Many social organizations are also working for their welfare. Everyone will have to take a pledge to make Uttarakhand disability free. The Chief Minister said that the slogan of New India is Jai Jawan, Jai Kisan, Jai Vigyan and Jai Anusandhan.
Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that everyone will have to make efforts together for disability-free Uttarakhand. Many schemes are being run by the Central and State Governments for the welfare of the handicapped. Many social organizations are also working for their welfare. Everyone will have to take a pledge to make Uttarakhand disability free. The Chief Minister said that the slogan of New India is Jai Jawan, Jai Kisan, Jai Vigyan and Jai Anusandhan. From Devbhoomi Uttarakhand, we have to start disability free Uttarakhand by taking forward the slogan of ‘Jai Divyang’. He said that a target has been set to make Uttarakhand TB free by 2024 and drug free by 2025.