एक महिला एक पुरुष और एक बच्चा हुआ घायल
मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट जाने के लिये प्रवेश द्वार पर पर्यटकों द्वारा जार्ज एवरेस्ट जाने को लेकर बैरियर कर्मी और स्थानीय दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसको एक व्यक्ति द्वारा अपने मोबाईल फोन पर कैद कर लिया। पर्यटकों द्वारा लाठी रोड से स्थानीय दुकानदार महिला, उसके बच्चे और बैरियर कर्मी को पीटा गया जिससे वह घायल हो गए। वही नशे की हालत में पर्यटकों की दादागिरी साफ देखी गई जिसमें पर्यटक द्वारा हाथ में लोहे की रॉड लेकर लोगों को धमकाया जा रहा है वह उसके साथियों द्वारा बैरियर के पास की दुकानदार महिला और उसके बच्चे को जमकर पीटा वह महिला के साथ अभ्रदता भी गई। वही पर्यटकों द्वारा महिला दुकानदार की दुकान में रखे समामन और आसपास खडी दो पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे महिला को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगो के हस्ताक्षेप के बाद मामलो को शांत किया गया वह घायल महिला, उसके बच्चें और एक व्यक्ति को मसूरी उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा पर तीनों घायलों का इलात किया जा रहा हैं।
पीड़ित लोग वह उनके परिजन देर शाम को मसूरी कोतवाली पहुंचे जहां पर उन्होंने पर्यटकों के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं देर शाम तक मारपीट और अभद्रता करने वाले पर्यटक पुलिस के कब्जे से बाहर थे। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट के प्रवेश द्वार पर एंट्री को लेकर कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद हो गया था वही पूरे मामले की जांच की जा रही है वहीं नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।