चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए कुछ जरूरी कदम उठाये है। राजनैतिक दलों के लिये चुनाव प्रचार के लिए 15 जनवरी तक कुछ कंडीशन लगाते हुए चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। 10 फरवरी को मतदान शुरू होने के बाद 10 मार्च को सभी पांच राज्यों के मतदान की गणना होगी। 7 मार्च तक मतदान की अंतिम तिथि तय की गयी है। पहला फेज 10 फरवरी, दूसरा फेज 14 फरवरी, तीसरा 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवा 27 छठ 3 मार्च सातवा 7 मार्च को होगा। 14 फरवरी को पहले फेज के चुनाव में उत्तरखण्ड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो जायेगा, इसी फेज में उत्तप्रदेश मे भी पहले चरण का चुनाव संपन्न होगा और उत्तरप्रदेश में लास्ट चरण 7 मार्च को होगा।
चुनाव आयोगी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा व मणिपुर में चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 15 जनवरी तक नुक्कड़ सभाओं, बाईक रैलियों, चुनावी किसी भी तरह की रैली के अलावा रोड़ शो पर रोक रहेगी। 15 जनवरी को इलेक्शन कमीशन समीक्षा करेगा और चुनाव प्रचार को लेकर आगे की गाइडलाईन तय की जायेगी।