EPFO Interest – Account करें Check | नौकरीपेशा लोगों के EPFO खाते में सरकार ने डाला 8.50 फीसदी ब्याज
EPFO Interest Account करें Check : EPFO (Employees Provident Fund Organisation) ने नौकरीपेशा लोगों के Account में ब्याज ट्रान्स्फ़र कर दिया है Government ने 23.59 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के खाते में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 फीसदी ब्याज डाला दिया है, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ / EPFO) Employees Provident Fund Organisation ने यह जानकारी दी है।
पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में केवाईसी में गड़बड़ी की वजह से कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को 8.5% पर अपरिवर्तित रखा था, जो पिछले 7 वर्षों की सबसे कम ब्याज दर है।
बता दें कि ईपीएफओ ने कहा कि उसने खाते में 23.59 करोड़ रुपये ब्याज का पैसा डाला है. अगर आपने अभी तक चेक नहीं किया है तो आप इस आसान प्रोसेस से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं! ईपीएफ़ओ (Employees Provident Fund Organisation) ने सभी ग्राहकों के खातें में ब्याज ट्रान्स्फ़र कर दिया है!
मिस्ड कॉल से बैलेंस जानें : Employees Provident Fund Organisation Latest Update
PF का पैसा चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। यहां भी आपका UAN, PAN और आधार लिंक होना जरूरी है। इसके बाद आपको ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) के मैसेज के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी।
EPFO (Employees Provident Fund Organisation)
हालांकि, ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) ने इस ट्वीट में यह नहीं बताया कि भविष्य निधि का ब्याज का पैसा कब खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज को मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि अगस्त के अंत तक पीएफ (Provident Fund) का 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है।
EPFO Account Balance बैलेंस ऑनलाइन चेक करें
ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFO (Employees Provident Fund Organisation) की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करना होगा।
#EPFO never asks its members to share their personal details like Aadhaar, PAN, UAN, Bank Account or OTP over phone or on social media.#amritmahotsav #alert #StaySafe #stayalert pic.twitter.com/yQAjVWzmqh
— EPFO (@socialepfo) December 11, 2022
- अब आपकी ई-पासबुक पर क्लिक करने पर पासबुक.epfindia.gov.in पर एक नया पेज आएगा।
- अब यहां आप अपना यूजरनेम (यूएएन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
- सारी डिटेल्स भरने के बाद आप एक नए पेज पर आएंगे और यहां आपको मेंबर ID सेलेक्ट करना होगा।
- यहां आपको ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
UMANG App पर भी बैलेंस चेक किया जा सकता है
- इसके लिए अपना उमंग ऐप (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
- अब दूसरे पेज पर कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करें (Employees Provident Fund Organisation)।
- यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SMS के जरिए Employees Provident Fund Organisation (EPFO) बैलेंस चेक करें
UAN नंबर आपका ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) में रजिस्टर्ड है तो आप मैसेज के जरिए अपने पीएफ (Provident Fund) बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO को 7738299899 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए पीएफ की जानकारी मिल जाएगी।
EPFO (Employees Provident Fund Organisation) पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक अकाउंट, पैन और आधार (आधार) लिंक हो। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो आपको EPFOHO UAN लिखकर भेजनी होगी। पीएफ (Provident Fund) बैलेंस जानने के लिए यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है।
8.5 फीसदी ब्याज पर EPFO ने क्या कहा– EPFO ने ट्विटर पर एक यूजर से पूछा था कि खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा कब आएगा। इसके जवाब में ईपीएफओ ने कहा कि खाते में जब भी ब्याज का पैसा जमा होगा, उसे साथ-साथ जमा किया जाएगा. किसी को ब्याज की हानि नहीं होगी।