देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। आग डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास लगी। बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं। जिससे बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
अमरोहा डिपो की बस बरेली जाने के लिए बुधवार दोपहर देहरादून से रवाना हुई थी। बस में आग लगते ही ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को रोककर सभी यात्रियों को बस से उतारा। सूत्रों की मानें तो बस के इंजन में सबसे पहले आग लगी थी, जिसके बाद पूरी बस जल गई। हादस में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गनीमत यह रही कि बस में इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी, जिससे आग फैलने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गईं। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने बताया कि इंजन में धुआं उठता देख बस रोक दी गई। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद दमकल गाड़ियों ने बस में लगी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आनन-फानन में बस में सवार सभी यात्रियों को उतारकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।