Gantantra Naman | “गणतंत्र नमन“ के विशेष कार्यक्रम “Beating the Retreat“ में राज्यपाल द्वारा सभी बैंड के जवानों को किया सम्मानित
Bands of IMA, ITBP, Police and Scouts enthralled everyone with their performance | आईएमए, आईटीबीपी, पुलिस व स्काउट्स के बैंड ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया
“गणतंत्र नमन“ के विशेष कार्यक्रम “बीटिंग दी रिट्रीट“ में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने किया प्रतिभाग
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित “गणतंत्र नमन “ Gantantra Naman के विशेष कार्यक्रम “बीटिंग दी रिट्रीट“ में प्रतिभाग किया।
PM Shri Narendra Modi | राज्यपाल गुरमीत सिंह ने PM मोदी की प्रदेश के समसामयिक विषयों पर चर्चा
ज्ञातव्य हो कि कार्यक्रम के दौरान आईएमए, आईटीबीपी, पुलिस व स्काउट्स के बैंड ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। रिट्रीट के पश्चात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त राज्यपाल द्वारा सभी बैंड के जवानों को सम्मानित किया गया। Gantantra Naman
G20 | Rising Uttarakhand in Programm CM ने प्रदेश के विकास एवं जनता से जुड़े मुद्दों पर रखी अपनी बात
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 6 दिनों तक चले “गणतंत्र नमन“ कार्यक्रम में “एक भारत-श्रेष्ठ भारत“ थीम पर फोटो प्रदर्शनी एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना “आत्मनिर्भर भारत“ के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विभिन्न स्टालों का प्रदर्शन भी किया गया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों, बैंड के जवानों, सभी कलाकारों एवं महिला बैंड की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी बैंड ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। Gantantra Naman
साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, आईजी गढ़वाल श्री करन सिंह नगन्याल, केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार एवं सहायक निदेशक डॉ. संतोष आशीष मौजूद रहे। Gantantra Naman
सचिवालय में आयुष विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में प्रगति
बता दें कि मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में आयुष विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में आयुष एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। साथ ही, उत्तराखण्ड प्राकृतिक रूप से अत्यधिक समृद्ध राज्य है, यहां का वातावरण भी आयुष को बढ़ावा दिए जाने के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद को अपनाकर हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक अस्पतालों में जगह के अनुरूप हर्बल गार्डन विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों के साथ उनके सम्बन्ध में जानकारी भी उपलब्ध करायी जा सकती है। आयुर्वेदिक अस्पतालों का स्वरूप भी इस प्रकार का रखा जाए, जिससे वहां का वातावरण शांत और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को परिभाषित करता हो।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में प्राईवेट इन्वेस्टर्स को भी बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से कैंसर अन्य विभिन्न रोगों का इलाज कर रहे प्राईवेट संस्थानों को प्रदेश में निवेश एवं अपने अस्पताल खोले जाने हेतु आमंत्रित किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि ऐलोपैथी के समान आयुष में टेलीमेडिसिन को अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव में आयुर्वेद और होम्योपैथी के फायदे के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूक किया जाना चाहिए। इसके लिए अधिक से अधिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में अच्छा कर रहे संस्थानों को अपने चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए लगातार ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वेलनेस सेंटर्स को कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी खोला जाना चाहिए। Gantantra Naman
इससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले सकेंगे और इसकी उपयोगिता को समझ कर अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि आयुष विभाग को आने वाले वर्षों के लिए अपना प्लान तैयार करना चाहिए। उन्होंने आयुर्वेद की शिक्षा से जुड़े संस्थानों के लिए भी शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिए जाने की बात कही।