रुड़की के पिरान कलियर में दुष्कर्म के आरोप में एक पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।
कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक युवती ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रुड़की क्षेत्र में एक दुकान पर काम करती थी इसी दौरान दुकान पर एक युवक ख़रीदारी करने आया। करता था। इसी बीच उन दोनों उन की जान पहचान हो गई ओर एक दूसरे को फ़ोन नम्बर दे दिया। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी ओर दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू कर दिया। इसी दौरान युवक ने युवती को अपने परिजनों से मिलाया और दोनों के परिजन एक दूसरे के घर आने जाने लगे दोनों ने एक ही बिरादरी का हवाला देते हुए शादी की बात कही। इसी दौरान युवक युवती को लेकर कलियर के एक गेस्ट हाउस में पहुंचा और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गई तो उसने यह जानकारी युवक कोड़ी जिस पर युवक ने समाज में बदनामी का हवाला देते हुए युवती का जबरन गर्भपात करा दिया। कुछ दिन बाद जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित युवती ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई परिजन युवती को लेकर पुलिस के पास पहुचे ओर आरोपियों के खिलाफ युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक तनवीर, पिता इमरान, बहन रेशमा और युवक की माँ के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराना ओर जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,और युवती को मेडिकल कराया जा रहा है।