नौकरी के लिए एक युवती हरिद्वार पहुंची तो वह दुष्कर्म की शिकार हो गई। आरोप है कि उसे जबरन शराब पिलाई गई। उसकी अश्लील वीडियो बनाई गई। साथ ही उसे किसी को घटना के संबंध में न बताने की धमकी दी गई। कहा गया कि यदि वह शिकायत करती है तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। युवती ने दिल्ली में एफआइआर दर्ज कराई। जीरो एफआइआर के ट्रांसफर होकर हरिद्वार पहुंचने पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक नई दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर निवासी एक युवती ने प्रीत विहार थाने में शिकायत देकर बताया कि एप के माध्यम से नौकरी ढूंढने पर उसकी मुलाकात हरिद्वार निवासी योगेश शर्मा नामक युवक से हुई थी। इंटरव्यू के बाद योगेश ने कोचिंग इंस्टीट्यूट के लिए एडमिशन काउंसलर के रूप में उसे दिल्ली में ही नौकरी पर रख लिया। 15 हजार रुपये प्रतिमाह की तनख्वाह पर युवती ने दो फरवरी 2022 से काम शुरू कर दिया।
आरोप है कि तीन दिन बीतने पर योगेश ने उसे बताया कि उसे कम से कम तीन एडमिशन कराने होंगे, नहीं तो सैलरी नहीं मिलेगी। आरोप है कि योगेश उसे दिन रात मानसिक रूप से परेशान करने लगा। इसके बाद हरिद्वार आने के लिए दबाव बनाया। योगेश ने उसे कहा कि हरिद्वार में उसे तीन से चार एडमिशन दिलवा देगा। युवती 12 फरवरी को हरिद्वार पहुंची और योगेश ने उसे ऋषिकुल क्षेत्र के एक होटल में ठहरा दिया। आरोप है कि योगेश ने होटल के कमरे में वेटर को बुलाया और शराब व बीयर मंगवाई।
इसके बाद योगेश ने जबरन उसे शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो व फोटो भी बनाए। इस बारे में किसी को बताने या शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि ब्लैकमेल कर उसे मिलने बुलाता रहा। तंग आकर पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि दिल्ली के प्रीत विहार थाने से आई जीरो एफआइआर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।