Government Holiday 2023 | उत्तराखण्ड सरकार वर्ष 2023 की छुट्टियों की लिस्ट | 2023 Holidays List Uttarakhand Government
Mussoorie Winter Line Carnival 2022 begins | मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022 का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विंटर लाइन कार्निवाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की तथा लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
मसूरी वासियों को मसूरी विंटर लाइन कार्निवल 2022 के आयोजन की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से पूरित देवभूमि उत्तराखण्ड का प्रत्येक क्षेत्र एक विशेष प्रकार की ऊर्जा लिए हुए है। नए वर्ष के आगमन के साथ मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों तथा विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों आदि के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। Government Holiday
Western Himalaya book | Flora of Betalghat Nainital Western Himalaya book released
2023
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मसूरी का यह विंटर कार्निवाल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल उत्तराखंडवासियों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड आए सभी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। विंटर कार्निवाल के माध्यम से राज्य के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।
देश-विदेश से आए प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से इसे और भी अधिक मनोहारी बनाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि पहाड़ों की रानी मसूरी ने विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है।
प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक मसूरी की ओर रुख करते हैं। सर्दियों में भी चांदी सी चमकती बर्फ का आनंद लेने के लिए अनेकों सैलानी मसूरी के आस-पास बड़ी संख्या में उमड़ते हैं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड आध्यात्मिक केंद्र के रूप में और अधिक सशक्त हुआ है।
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड की डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का बताया है जिसमें राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक महोत्सवो की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। Government Holiday 2023
India campaign Uttarakhand | स्वावलंबी भारत अभियान उत्तराखंड
हम पर्यटन तथा पर्यटक दोनों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नित नई योजनाओं को लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि विंटर कार्निवाल जैसे कार्यक्रम सरकार के “पर्यटन विकास के अभियान“ को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा है कि देश विदेश से आए पर्यटक देवभूमि उत्तराखण्ड के इस महोत्सव की आनंदित स्मृतियों को अपने साथ लेकर जाएंगे।
2023 Holidays List Uttarakhand Government pdf – Download 2023 Holidays List Uttarakhand Government pdf
उत्तराखण्ड सरकार वर्ष 2023 की छुट्टियों की लिस्ट (2023 Holidays)
गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
महाशिव रात्रि – 18 फरवरी
होलीका दहन – 07 मार्च
होली – 08 मार्च
राम नवमी – 30 मार्च
महावीर जयन्ती – 04 अप्रैल
गुड फ्राइडे – 07 अप्रैल
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती – 14 अप्रैल
*ईद-उल-फितर – 22 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा – 05 मई
*ईद-अल-जुहा (बकरीद) – 29 जून
हरेला – 16 जुलाई
’मोहर्रम – 29 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
रक्षा बंधन – 31 अगस्त
जन्माष्टमी – 07 सितंबर
*ईद ए मिलाद/मिलाद-उन-नबी बारावफात – 28 सितंबर
महात्मा गांधी जयंती – 02 अक्टूबर
दशहरा (विजयादशमी) – 24 अक्टूबर
महर्षि बाल्मीकि जयन्ती – 28 अक्टूबर
दीपावली – 12 नवंबर
दीपावली (गोबर्द्धन पूजा) – 13 नवंबर
ईगास-बग्वाल – 23 नवंबर
गुरु नानक जयंती – 27 नवंबर
क्रिसमस दिवस – 25 दिसंबर
*यह त्यौहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाये जायेंगे। यदि चन्द्र दर्शन के आधार पर किसी त्यौहार की तिथि में परिवर्तन होता है तो वह स्वतः ही चन्द्र दर्शन के आधार पर परिवर्तित हो जायेगा। उक्त अवकाश में पृथक से कोई औपचारिक आदेश की आवश्यकता नहीं होगी। उसे स्वतः ही आदेश माना जायेगा।
उपरोक्त अवकाश आर्थिक कार्य विभाग (बैंकिंग प्रभाग), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अनुदेशों के क्रम में जारी किये हैं, जो कि बैंक/कोषागारों/उप कोषागारों में लागू होगें।
श्री गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती – 05 जनवरी
चेटीचन्द – 22 मार्च
विश्वकर्मा पूजा – 17 सितम्बर
गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस – 24 नवम्बर
नव वर्ष दिवस – 01 जनवरी
मकर संक्रान्ति – 14 जनवरी
बसंत पंचमी – 26 जनवरी
गुरु रविदास जन्म दिवस – 05 फरवरी
*शब-ए-बारात – 08 फरवरी
ईस्टर मन्डे – 10 अप्रैल
वैशाखी – 14 अप्रैल
*जमात-उल-विदा – 21 अप्रैल
वीर केशरीचन्द्र शहीद दिवस – 03 मई
’*हल्लुम – 06 सितम्बर
अनन्त चतुर्दशी – 28 सितम्बर
महाराजा अग्रसेन जयंती – 15 अक्टूबर
दशहरा (महाष्टमी) – 22 अक्टूबर
दशहरा (महानवमी) – 23 अक्टूबर
दीपावली (नरक चतुर्दशी) – 11 नवम्बर
भैयादूज – 15 नवम्बर
छठ पूजा – 19 नवम्बर
क्रिसमस (पूर्व संध्या) – 24 दिसम्बर
*यह त्यौहार स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाये जायेंगे। यदि चन्द्र दर्शन के आधार पर किसी त्यौहार की तिथि में परिवर्तन होता है तो वह स्वतः ही चन्द्र दर्शन के आधार पर परिवर्तित हो जायेगा। उक्त अवकाश में पृथक से कोई औपचारिक आदेश की आवश्यकता नहीं होगी। उसे स्वतः ही आदेश माना जायेगा। Government Holiday 2023