Graduation Day | ग्रेजुएशन डे पर 292 उपाधिधारकों ने प्राप्त की उपाधियाँ
हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी ने संपन्न किया अपना 16वां ग्रेजुएशन डे (Graduation day)/ 292 उपाधिधारकों ने प्राप्त की उपाधियाँ प्रदान की गयी.
सेलाकुई स्थित हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी ने अपना ग्रेजुएशन डे (Graduation day) संपन्न किया। इस अवसर पर कुल 292 उपाधिधारकों को उपाधियाँ प्रदान की गयी. जिसमंे 289 स्नातक व परा-स्नातक उपाधिधारक थे वहीं 3 पी एच डी उपाधि धारक थे. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर वी पी एस अरोड़ा थे।
Himgiri Zee University | 292 Degree Holders received Degrees on Graduation Day
वहीँ सम्मानित अतिथि सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि व प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एच एस गौड़ थे. कार्यक्रम का संचालन करने मैं अमित कुमार, ऋतेश चौधरी व शुचिता गेरा द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथि प्रोफेसर वी पी एस अरोड़ा ने अपने सम्बोधन मैं बताया की देश की नई पीढ़ी सतत विकास व सामाजिक समायोजन के क्षेत्र मैं महति भूमिका निभाई है और नौजवान व नवयुवितयों के इन्हीं प्रयासों से देश एक उज्जवल भविष्य की तस्वीर देख रहा है.
सम्मानित अतिथि प्रोफेसर एच एस गौड़ ने सबसे आह्वान किया कि 21 सिंवि सदी का भारत नए बच्चों के नवोदित प्रयासों से संस्कृति व सामाजिक संवर्धन मैं महति भूमिका निभा सकते हैं.
हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर आर नेशामूर्ति ने दोनों सम्मानित सदस्यों धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से सम्पूर्ण कार्यक्रम गरिमामयी हुआ है. इस इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डीन अकेडमिक्स डाक्टर शरद पांडे प्रोफेसर मनीष शर्मा व परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम की निरंतरता को सुनिश्चित किया। विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने मैं महति भूमिका निभाई।
Release of the book ‘Mahayoddha Ki Mahagatha’ based on General Bipin Rawat
Graduation Day Himgiri Zee University awarded its 292 graduaends
Himgiri Zee Varsity completed its 16th Graduation Day.
Himgiri Zee University awarded its 292 graduaends their respective degrees. These included 289 Graduates and Post Graduates and 3PhD Scholars.
Prof. VPS Arora, Ex-Vice Chancellor Kumaon University was the chief guest on the occasion. Prof. HS Gaur, Ex-Vice Chancellor, Sardar Ballabh Patel Agriculture and Technology University was the guest of honour.
The program was conducted by Amit Kumar, Ritesh Chaudhary and Suchita Gera.
Registrar Himgiri Zee University, Dr. R Nesamoorty thanked both the guests. Both the guests requested all the gradauends to contribute to the national development and bring forth a glorious era in India.
Dr. Sharad Pandey, Dr. Manish Sharma and other staff had a major role in successful conduction of the event.
Researcher Chetna Tiwari honored with Young Women Scientist Excellence Award 2022
Tulip Bulb | वसंतोत्सव के दौरान ट्यूलिप बल्ब का खास आकर्षण ब्लैक और पर्पल
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में अत्यंत आकर्षक एवं कोमल पुष्प ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष राजभवन में ट्यूलिप की 7 प्रजातियों के 4000 बल्ब्स रोपित किए गये थे। इस वर्ष राजभवन में ट्यूलिप की 13 प्रजातियों के 4500 बल्ब्स रोपित किए जा रहे हैं। यह बल्ब वसंतोत्सव 2023 तक पुष्पावस्था में रहेंगे।
वसंतोत्सव के दौरान ट्यूलिप बल्ब का खास आकर्षण ब्लैक और पर्पल रहेगा। प्रदेश में ट्यूलिप बल्ब प्रयोग के तौर पर प्रथम बार दो प्रजाति के 200 बल्ब्स रोपित किये गये गए जो राजभवन में उगाए गए, जिसके परिणाम उत्साहवर्धक रहे। उसके उपरांत नित्य नईं प्रजातियों का रोपण किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रथम बार राजभवन परिसर में ट्यूलिप का रोपण वर्ष 2015 में तत्कालीन राज्यपाल द्वारा किया गया था। उस समय एक प्रयोग के तौर पर मात्र 200 बल्ब का रोपण किया गया, जिसका परिणाम उत्साहवर्धक रहा। इसके उपरांत नित्य वर्ष 2016 में 2017 में 500-500 तथा वर्ष 2018 में 2000 बल्ब का रोपण किया गया। वर्ष 2022 में 4000 बल्ब्स का रोपण किया गया।