Happy Valmiki Jayanti: रामायण जैसी कालजयी रचना कर समाज को सत्य कर्त्तव्यनिष्ठा एवं सन्मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाने संत वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

Spread the love

वाल्मीकि जयंती (Happy Valmiki Jayanti) की शुभकामनाएं : रामायण जैसी कालजयी रचना कर समाज को सत्य कर्त्तव्यनिष्ठा एवं सन्मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाने संत वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को वाल्मीकि जयंती (Happy Valmiki Jayanti) की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में कहा कि रामायण जैसी कालजयी रचना कर उन्होंने समाज को सत्य, कर्त्तव्यनिष्ठा एवं सन्मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाया। आदि कवि के रूप में उन्होंने रामायण के माध्यम से आदर्श समाज का चित्रण भी प्रस्तुत किया है।

Chief Minister Pushkar Singh Dhami has greeted the people of the state on the occasion of Valmiki Jayanti. In a message issued on the eve of Valmiki Jayanti, the Chief Minister said that by making a timeless creation like Ramayana, he showed the society the path of truth, devotion and walking on the right path. In the form of Adi Kavi, he has also presented a depiction of ideal society through Ramayana.

वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि (Happy Valmiki Jayanti) द्वारा दी गई सामाजिक समरसता, सद्भाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिकता है। हम सभी को महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेना होगा। यही उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान एवं श्रद्धा का भाव होगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जीएमवीएन तिलवाड़ा में जनपद के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सभासदों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने किया जनप्रतिनिधियों से संवाद

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जीएमवीएन तिलवाड़ा में जनपद के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान, सभासदों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जीएमवीएन तिलवाड़ा में जनपद के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सभासदों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जीएमवीएन तिलवाड़ा में जनपद के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सभासदों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जिम्मेदार लोग हैं, सबका दायित्व है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करें। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय होना चाहिए कि मिलकर विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद स्तरीय जो काम हैं उनके लिए जनप्रतिनिधियों को देहरादून तक न आना पड़े। जिस कार्य का समाधान जहां हो सकता है वहीं उसे पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको एक वर्क कल्चर स्थापित करना है।

During this, the Chief Minister said that we all public representatives are people responsible towards the people, it is the responsibility of everyone to discharge their duties with full devotion. He said that our aim should be that together we should move forward towards the goal of development. The Chief Minister said that the people’s representatives should not have to come till Dehradun for the work which is done at the district level. Wherever it can be solved, it should be completed. He said that we all have to establish a work culture.

मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही यही कारण है कि हम सबने कोविड महामारी से डटकर मुकाबला किया। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सब को वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में मिलकर काम करना है।

मुस्लिम समुदाय को सीएम ने दी ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर्व की शुभकामनाएं दी

साथ ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

Chief Minister Pushkar Singh Dhami has greeted the people of the state, especially the Muslim community, on the occasion of Eid-e-Milad-ul-Nabi. In his message issued on the occasion, the Chief Minister said that the message of human service of Prophet Hazrat Mohammad Sahab will always be inspiring for the society.

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का मानव सेवा का संदेश सदैव समाज के लिए प्रेरणादायी रहेगा।

मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर्व की शुभकामनाएं
मुस्लिम समुदाय को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर्व की शुभकामनाएं

People of Islam religion celebrate this festival as the birthday of Prophet Hazrat Mohammad. This festival is also known as Eid-e-Milad. According to the Islamic calendar, this festival is celebrated every year on the 12th day of Rabi-ul-Awwal. In the year 2022, the festival of Eid-e-Milad will be celebrated on 09 October.

इस पर्व को इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिन के रूप में मनाते हैं. इस पर्व को ईद-ए-मिलाद का रूप में भी जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह पर्व हर साल रबी-उल-अव्वल के 12 वें दिन मनाया जाता है. साल 2022 में ईद-ए-मिलाद का त्योहार 09 अक्टूबर को मनाया जाएगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद