Har Ghar Tiranga campaign launched
भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” (Har Ghar Tiranga )अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत भारत के नागरिकों को अपने घरों में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है |
इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग द्वारा दिनांक 01.08.2022 से सभी डाकघरों एवं डाक विभाग के ऑनलाइन पोर्टल (indiapost.gov.in) के माध्यम से पूरे भारत वर्ष के नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है | यह राष्ट्रीय ध्वज पूरे भारत में प्रत्येक डाकघर व ऑनलाइन माध्यम से रू. 25/- में उपलब्ध है |
उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है | उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल के डाकघरों द्वारा बीते 3 दिनों में 10,000 से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा चुकी है एवं वर्तमान में बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग द्वारा अगले 12 दिनों में लगभग 3,50,000 के राष्ट्रीय ध्वजों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है |
इस अभियान के तहत उत्तराखण्ड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी शत प्रतिशत प्रतिभागिता की जा रही है जिसमें कर्मचारियों द्वारा आगे बढ़कर स्वयं के लिए कम से कम 50 व्यक्तियों को आजादी के अमृत महोत्सव में किसी प्रकार प्रतिभाग करने तथा अपने-अपने घरों में ध्वजारोहण हेतु प्रेरित किया जा रहा है |
इसके अतिरिक्त अन्य अभियान जैसे कि स्थानीय स्कूलों में विशेष कैंप, प्रभात फेरी, सभी सोशल मीडिया अकाउंट के तहत विशेष अभियान, प्रेस वार्ता आदि भी की जा रही हैं |
उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल के सभी डाकघरों में सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं जिसमें राष्ट्रीय ध्वज खरीदने आ रहे ग्राहकों को फोटोग्राफ खींचकर तीन प्रकार के हैशटैग अर्थात #IndiaPost4Tiranga, #HarGharTiranga एवं #AmritMahotsav के माध्यम से अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने हेतु आग्रह किया जा रहा है |
यह अभियान विभिन्न गतिविधियों के साथ दिनांक 15.08.2022 तक चलाया जाएगा जिसमें अंतिम 13.08.2022, 14.08.2022 एवं 15.08.2022 को हर घर तथा हर डाकघर भवन में ध्वजारोहण के साथ मनाकर अविस्मरणीय बनाया जाएगा |