Hetson Badminton Centre | 19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Spread the love

Hetson Badminton Centre | 19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

19-year-old Ritvik Sanjeevi of Hetson Badminton Center creates history by winning gold in men’s category for Tamil Nadu as first-time winner of All India Ranking Badminton men’s singles tournament | हेटसन बैडमिंटन सेंटर के 19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन पुरुष एकल टूर्नामेंट के पहली बार विजेता के रूप में तमिलनाडु के लिए पुरुषों की श्रेणी में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

Hetson Badminton Centre, 19-year-old Ritvik Sanjeevi won the first title of the All India Ranking Badminton Men's Singles tournament | हेटसन बैडमिंटन सेंटर , 19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन पुरुष एकल टूर्नामेंट के पहली
Hetson Badminton Centre, 19-year-old Ritvik Sanjeevi won the first title of the All India Ranking Badminton Men’s Singles tournament | हेटसन बैडमिंटन सेंटर , 19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन पुरुष एकल टूर्नामेंट के पहली

Hetson Badminton Centre के 19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन पुरुष एकल टूर्नामेंट के पहली बार विजेता के रूप में तमिलनाडु के लिए पुरुषों की श्रेणी में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

देहरादून। तमिलनाडु के ऋत्विक संजीवी, उम्र 19 वर्ष, ने अपना प्रशिक्षण हेटसन बैडमिंटन सेंटर, थिरुथंगल से प्राप्त करते हुए, सतीश कुमार को बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के योनेक्स – सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग के फाइनल में 21-18, 21-14 से हराया।

उन्होंने राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट के पुरुष एकल खिताब जीत हासिल करते हुए तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी बनकर फिर से इतिहास रच दिया है।ऋत्विक ने पिछली बार 2019 में नेशनल चैंपियनशिप में अंडर 17 बॉयज सिंगल्स का खिताब जीता था, ऐसा करने वाले वह तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी भी हैं। Hetson Badminton Centre

Hetson Badminton Centre, Ritwik Sanjeevi created history by winning gold, history and medal , eye history and , chirag eye history , satwik chirag eye , badminton world , top 5 badminton players in the world , badminton world tour , would badminton , chiranjeevi new song , chiranjeevi godfather , badminton nice angle , chiranjeevi , megastar chiranjeevi , mega star chiranjeevi , godfather trailer chiranjeevi , god father hindi teaser , state level mens singles badminton , old hindi movies , badminton singles district , korean badminton , state ranking 2023 ,
Hetson Badminton Centre, 19-year-old Ritvik Sanjeevi won the first title of the All India Ranking Badminton Men’s Singles tournament | हेटसन बैडमिंटन सेंटर , 19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन पुरुष एकल टूर्नामेंट के पहली

वह दिसंबर 2021 में आयोजित बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में भी उपविजेता रहे, जिसमें दुनिया भर के प्रतिभागी शामिल हुए थे।इस अवसर पर बोलते हुए हेटसन बैडमिंटन सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक (चीफ मेंटर) अजीत हरिदास ने कहा, “यह एक बड़ी उपलब्धि है और हमें ऋत्विक पर बेहद गर्व है। Hetson Badminton Centre

कोचिंग स्टाफ की मदद और उनकी प्रशिक्षण की विधि के साथ समर्पित लगातार कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। हमें खुशी है कि उन्हें उनकी क्षमता के लिए पुरस्कृत किया गया है। हम विभिन्न पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को खोजने के लिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे, उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण के लिए एक मंच प्रदान करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे।”

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं दी है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा आने वाले वर्ष में राज्य सरकार आमजन के सहयोग से प्रदेश को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का कार्य करेगी।

Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami gave best wishes for the new year 2023 to all the people of the state | मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं 
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami gave best wishes for the new year 2023 to all the people of the state | मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने राज्य के इतिहास में पहली बार किसी सरकार को पुनः पूर्ण बहुमत से विजय बनाया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के विशेष सहयोग से राज्य सरकार, उत्तराखंड के चौमुखी विकास एवं सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड के संकल्प को लेकर निरंतर कार्यरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्ष राज्य सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में अपने वादे के अनुरूप राज्य में “यूनिफॉर्म सिविल कोड“ लागू करने हेतु उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का कार्य किया। फाइनल ड्राफ्ट के आधार पर समान नागरिक संहिता प्रदेश में लागू किया जाएगा। समान नागरिक संहिता कानून असमान निष्ठाओं को दूर करके प्रदेश में सामाजिक समानता की सार्थकता को सिद्ध करेगा।

उन्होंने कहा इसके साथ ही वर्ष 2022 में राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड में दो ऐतिहासिक विधेयक विधानसभा में पास किए हैं। उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2022 के पास होने के बाद प्रदेश में धर्मान्तरण को लेकर कठोर कानून का प्राविधान हो गया है। इसके अलावा उत्तराखण्ड लोकसेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण हेतु) विधेयक 2022 से प्रदेश में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था एकबार फिर से लागू हो जाएगी। Hetson Badminton Centre

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के आपसी समन्वय से 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना को स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा इस वर्ष जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को भारत सरकार से निवेश स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे नैनीताल व ऊधमसिंहनगर के तराई क्षेत्र लाभान्वित होंगे।

Trending SONG – ‘Mauka Ke Laabh La Pazaa Mein Daab La’ जोशीली केमिस्ट्री से रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव इस गाने ने इंटरनेट पर लगा दी आग

chief minister and governor of 28 states , the hindu , the hindu newspaper analysis , the indian express editorial analysis today , the newshour debate , the hindu analysis today by nidhi dhruv , all states cm and governor list 2022 latest , daily news analysis the hindu , the hindu newspaper , the hindu editorials , the hindu news analysis , the hindu analysis today , nidhi dhruv the hindu analysis , new state cm and governor 2022 , best current affairs teacher for bank exams ,
Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami gave best wishes for the new year 2023 to all the people of the state | मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन की कार्ययोजना पर राज्य सरकार  कार्य कर रही है। जिससे स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं के विस्तार की योजना पर भी कार्य किया गया है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में करोड़ों कावड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर से अपने-अपने क्षेत्रों की तरफ निकले। कांवड़ यात्रा के सफल संचालन हेतु पहली बार हमारी सरकार के द्वारा बजट की अलग से व्यवस्था भी की गई थी।

उन्होंने कहा प्रदेश में मोबाइल कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने 1200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है, जिसके माध्यम से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में 1202 नए मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं। Hetson Badminton Centre

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संपूर्ण राज्य में सड़क मार्ग, रेल लाइन, रोपवे एवं हवाई कनेक्टिविटी पर महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। आज ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाईन का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इस वर्ष प्रधानमंत्री जी ने सीमांत गांव माणा में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 3400 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इनमें दो नए रोपवे गौरीकुंड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब की आधारशिला रखने के साथ ही माणा से माणा पास और जोशीमठ से मलारी तक सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं भी शामिल हैं। राज्य में हवाई सेवा का विस्तार करते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून – अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ हेली सेवा का फ्लैग ऑफ किया गया। उन्होंने कहा ऑल वेदर रोड से चार धाम यात्रा के साथ ही सीमांत क्षेत्रों को टू लेन सड़क से जोड़ने का कार्य हुआ है। सड़को के निर्माण कार्य के साथ ही देश की सीमाओं को सशक्त व सुरक्षित बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड 1064 ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से जो भी शिकायतें मिल रही हैं उन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लगभग 7000 पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से संपन्न कराया जा रहा है।

Mukti Marg | दिव्य संदेश ब्रह्मज्ञान का ठहराव ही जीवन में मुक्ति मार्ग को प्रशस्त करता है

राज्य के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 के लिए कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कलेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें यू.के.एस.एस.एस.सी की भी 15 परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है। Hetson Badminton Centre

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2022 में कुमाऊं क्षेत्र में निर्मित होने वाले ऋषिकेश एम्स के सैटेलाइट सेंटर का क्रियान्वयन भी आरंभ हो चुका है। कैबिनेट बैठक में कुमाऊं में एम्स सेटेलाइट सेन्टर हेतु किच्छा के समीप 100 एकड़ भूमि भारत सरकार को निशुल्क देने की मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा राज्य सरकार ने वात्सल्य योजना के तहत 6 हजार बच्चों के खाते में 12 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की है। राज्य सरकार ने ’मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ आरम्भ की है। जिसके माध्यम से 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों के लिए शारीरिक परीक्षण व क्षमता के आधार पर हर महीने 1500 प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जा रहे है, इससे दूरस्थ गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को भी एक नवीन मंच प्रदान किया जा रहा है। Hetson Badminton Centre

राज्य के 2 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट खरीद हेतु धनराशि ट्रान्सफर करने के साथ ही ’उत्तराखण्ड डिजिटल शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत की गई। हमारी सरकार द्वारा नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 80 हजार लाभार्थी बालिकाओं को पीएफएमएस के माध्यम से 323 करोड़ 22 लाख रूपये धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया गया। राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड में “नई शिक्षा नीति“ लागू की है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी वर्ष 2023 में हम राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने पर निर्णय लेंगे। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए महिला नीति, पलायन की रोकथाम हेतु आगामी योजना, 1 जिला 2 उत्पाद योजना को गति प्रदान करने के साथ  सीमांत क्षेत्रों में हवाई सेवाओं का विस्तार, आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत किए जाने, सीमांत गांव को बसाने हेतु संपूर्ण विकास, केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण में 180 करोड़ के कार्य, बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत कार्य में तेजी, दून-मसूरी रोपवे, खरसाली से यमुनोत्री रोपवे का निर्माण, मानसखंड योजना के तहत कुमाऊं क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिरों में सुविधाओं का विकास, पिथौरागढ़ के लिए 20 सीटर एयरक्राफ्ट की सेवा शुरुआत, प्रथम एवं सीमांत गांव में मंत्रिमंडल की बैठक, स्वास्थ्य-शिक्षा व रोजगार-स्वरोजगार पर कार्य, गंगा समेत अन्य नदियों की स्वच्छता के साथ ही विकास के अन्य कई कार्य किए जाएंगे। Hetson Badminton Centre

उन्होंने कहा उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरने के लिए संकल्पबद्ध हैं। हम सभी मिलकर प्रदेश के समग्र विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देने के लिए संकल्पित हो, एवं समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का निर्माण करें।

‘Mauka Ke Laabh La Pazaa Mein Daab La’ इस जोशीली केमिस्ट्री गाने ने Social Media पर लगा दी आग


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद