-नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने पोस्टर प्रदर्शनी व नाटिका के माध्यम से लोगों को किया जागरुक
-कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से डोईवाला, कुड़कावाला व गौहरीमाफी में लोगों को किया जागरुक
डोईवाला। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में हिमालयन हॉस्पिटल (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट की ओर से वृहद जागरुकता अभियान चलाया गया। एचआईएमएस के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग व नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ की थीम पर पोस्टर प्रदर्शनी, नाटिका सेमिनार के जरिये स्वास्थ्य को लेकर जागरुक किया।
गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एचआईएमएस के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें सीएचसी डोईवाला में कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.जयंती सेमवाल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और रोगियों को नवीनतम तरीके से पर्यावरण को बचाने के बारे में जागरुक किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जलवायु परिवर्तन संकट और इसे कैसे सुधारा जाए, इस पर विशेष बल दिया गया है। स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें पहले स्थान पर एमएससी नर्सिंग से नेहा अली, दूसरे पर एमबीबीएस से ईशा गोयल, व तीसरे स्थान पर कम्यूनिटी मेडिसिन से शिखा चौधरी रही। डॉ.अभय श्रीवास्तव, डॉ.सुरभि मिश्रा, डॉ.नेहा शर्मा ने इसका संचालन किया। रायवाला के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.राजेंद्र राणा, डॉ.दिव्या शर्मा, आकाश कृषाली, अराधना व रीता भट्ट ने पौधरोपण किया गया। वहीं, मां आनंदमयी स्कूल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कनिष्का अमोली, शिखा सुंदरियाल, नैतिक कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे विजेता रहे। सेमिनार में डॉ.अनिल कुमार बिष्ट ने थीम को लेकर जानकारी दी। डोईवाला स्थित कुड़कावाला के अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर में दीपशिखा चौधरी व फरजाना अंसारी ने जबकि पौड़ी के दुधारखाल ग्रामसभा तोली में संजीवनी टेलीमेडिसिन सेंटर फार्मासिस्ट भूपेंद्र राणा ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए जागरुक किया। वहीं, सीएचसी डोईवाला में हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर पोस्टर प्रदर्शनी व नाटिका के जरिये छात्र-छात्राओं ने लोगों को जानकारी दी। इस दौरान कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, डॉ.केएस भंडारी, डॉ.जयंती सेमवाल, डॉ.संचिता पुगाजंडी, डॉ.कमली प्रकाश, चंदन कुमार, जॉन डेविडसन, नवीन सिंह, शिवानी, अतुल आदि मौजूद रहे।