भागलपुर। बिहार के भागलपुर शहर में विस्फोट होने से मकान ध्वस्त हो गयी। इस विस्फोट में छह लोगों की मौत और 12 अन्य घायल हो गए है। जोरदार धमका होने के कारण पूरे शहर में उसकी गूंज सुनाई दी। जिस इलाके में यह हासदा हुआ, वहां की बिजली काट दी गई है।
भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि काजवलीचक मुहल्ले में गुरुवार की देर रात को तीन मंजिला एक मकान में जोरदार विस्फोट होने से मकान धराशाई हो गया और उसके मलबे में दबकर कम से कम छह लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को भागलपुर के सदर अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
कुमार ने बताया कि जोरदार विस्फोट के कारण धराशाई हुए मकान का मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है और मलबे के हटने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है । इस हादसे में धराशाई मकान के करीब के दो अन्य मकानों को भी क्षति पहुंची है।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इस घटना की आरंभिक जांच में उक्त मकान में अवैध पटाखे और देशी बम के निर्माण की बातें सामने आई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एस एफ एल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं और बचाव एवं राहत का कार्य जारी है।