House of Lords | हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन की ओर से श्री अशोक कुमार टोडी को अत्यंत गौरवपूर्ण “भारत सम्मान अवार्ड 2023” से सम्मानित

Spread the love

House of Lords | हाउस ऑफ लॉर्ड्स, लंदन की ओर से श्री अशोक कुमार टोडी को अत्यंत गौरवपूर्ण “भारत सम्मान अवार्ड 2023” से सम्मानित

हाउस ऑफ लॉर्ड्स (House of Lords), लंदन की ओर से श्री अशोक कुमार टोडी को अत्यंत गौरवपूर्ण “भारत सम्मान अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया

पहली बार किसी वैश्विक मंच पर भारतीय होजरी उद्योग जगत की शख़्सियत को सम्मानित किया गया, जो लक्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष के लिए एक बड़ी उपलब्धि है House of Lords 

ashok todi , ashok kumar, ashok todi, ashok tudu, ashok thakor, kishore kumar, ashok tudu video, ashok todmal, ashok thakor song, ashok tudu ka video, maru dil pan ashok thakor, #ashok todmal sir, ashok thakor new song, hits of kishore kumar, akshay kumar songs, ashok huggannavar, ashok todmal sir motivation, ashok ponda, ashok tudu full album, ashok pathak, ashok ka video, kaivalya kumar, pt. ashok pathak, vocal by ashok huggannavar, ashok todmal sir motivational speech
Ashok Todi

House of Lords | देश में इनरवियर/एथलीजर का निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, (बीएसई: 539542 | एनएसई: LUXIND) को इनोवेटिव और ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी 14 प्रमुख ब्रांडों के 100 से अधिक प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है, जिसमें पुरुषों, महिलाओं तथा बच्चों के लिए इनरवियर, एथलीजर एवं आउटरवियर की पूरी रेंज शामिल है।

लक्स इंडस्ट्रीज ने बेहद सम्मानजनक “भारत सम्मान अवार्ड 2023” के पहले प्राप्तकर्ता होने का गौरव हासिल करके, भारतीय होजरी उद्योग जगत में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है।

एनआरआई बिजनेस फोरम द्वारा द हाउस ऑफ लॉर्ड्स, यूके पार्लियामेंट, लंदन में आयोजित वर्ल्ड लीडर्स समिट एंड अवार्ड्स-2023 में लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार टोडी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Silverbees index return analysis for next target 40% at during year & देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में ‘‘अखण्ड दीपक शताब्दी समारो

 

श्री अशोक कुमार टोडी को भारतीय होजरी उद्योग जगत में उनके बेमिसाल योगदान और इस व्यवसाय में उनकी बेहतरीन लीडरशिपउन के सम्मान में लॉर्ड एलिस्टेयर कैंपबेल, फोर्थ बेरॉन कॉलग्रेन द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।

लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड  House of Lords 

कंपनी ने 1957 के बाद से काफी लंबा सफ़र तक किया है, जब परिवार के मुखिया स्वर्गीय गिरधारीलाल टोडी ने इनरवियर निर्माता के रूप में बिश्वनाथ होजरी मिल्स की स्थापना की थी। फिर स्वर्गीय गिरधारीलाल टोडी के पुत्र, श्री अशोक कुमार टोडी बहुत कम उम्र में ही पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ गये।  इसके बाद उन्होंने लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष पद की कमान संभाली और वे बीते 5 दशकों से अधिक समय से होजरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।

श्री अशोक कुमार टोडी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने के साथ-साथ कंपनी की प्रगति और विस्तार के लिए नई नीतियों व योजनाओं को तैयार करने में माहिर हैं। वे पश्चिम बंगाल होजरी एसोसिएशन के पूर्व-अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा, वे भारत में जनकल्याण का कार्य करने वाले अन्य संगठनों से भी जुड़े रहे हैं। House of Lords

House of Lords Bharat Samman Award 2023 Shri Ashok Kumar Todi, Lux Industries Limited, lux industries share latest news, lux industries share, lux industries, lux industries share analysis, lux industries share news, lux industries share target, lux industries news, lux industries share result, lux industries share latest news today, lux industries share news today, lux industries share fundamental analysis, lux industries latest news, lux industries share price, lux industries stock analysis, lux industries q2 result 2023, lux industries stock, ashok todi , ashok kumar, ashok todi, ashok tudu, ashok thakor, kishore kumar, ashok tudu video, ashok todmal, ashok thakor song, ashok tudu ka video, maru dil pan ashok thakor, #ashok todmal sir, ashok thakor new song, hits of kishore kumar, akshay kumar songs, ashok huggannavar, ashok todmal sir motivation, ashok ponda, ashok tudu full album, ashok pathak, ashok ka video, kaivalya kumar, pt. ashok pathak, vocal by ashok huggannavar, ashok todmal sir motivational speech
House of Lords Bharat Samman Award 2023 Shri Ashok Kumar Todi

House of Lords : श्री अशोक कुमार टोडी ने हमेशा ब्रांड के प्रोडक्ट्स की बेहतर क्वालिटी को सबसे ज्यादा अहमियत दी है, और उनका मानना है कि इससे विज्ञापन के ज़रिये लोगों के बीच चर्चा को शुरू की गई.

Polling Places | राज्य में मतदेय स्थलों की संख्या 11647 से बढ़कर हुयी 11724

इनवेस्टर्स समिट को लेकर लंदन (Investors Summit London) रोड शो

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इनवेस्टर्स समिट को लेकर लंदन (Investors Summit London) में आयोजित रोड शो में सहयोग के लिए वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों खासतौर पर उत्तराखंड के प्रवासी लोगों का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं। अपनी मेहनत से उत्तराखंड के प्रवासी भाइयों ने अपना खास मुकाम बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस अपनत्व भाव से उनका स्वागत किया गया उससे वे भाव विभोर हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लीडरशिप में विश्व के सभी देशों में रह रहे भारतीयों में गौरव की भावना बढ़ी है।

Investors Summit London

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासी भाई बहन , उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंदन भ्रमण बहुत ही सफल रहा है। निवेशकों से उत्साहवर्धक बात हुई है। निवेश पर महत्तवपूर्ण एमओयू हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य का विकास हुआ है। राज्य सरकार ने 27 नीतियां बनाई है। लैंड बैंक भी तैयार किया है।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से उत्तराखंड में आकर निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रकार का सहयोग निवेशकों और उद्यमियों को देगी।


Spread the love
Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद