IAS Academy | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

Spread the love

IAS Academy | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधितसंबोधित

प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जब वह उन्हें संबोधित कर रही थीं, तो उनकी स्मृति में सरदार बल्लभ भाई पटेल के शब्द गूंज रहे थे। अप्रैल 1947 में सरदार पटेल ने आई.ए.एस. प्रशिक्षुओं के एक बैच से मिलते समय कहा था कि ‘‘हमें उम्मीद करनी चाहिए और हमें अधिकार है कि हम हर सिविल सेवक से सर्वश्रेष्ठ की अपेक्षा करें, चाहे वह किसी भी जिम्मेदारी के पद पर हो।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि लोक सेवक इन अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं।

IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
President Smt. Draupadi Murmu addresses the closing ceremony of the 97th Common Foundation Course of Civil Services at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

राष्ट्रपति ने कहा कि इस फाउंडेशन कोर्स का मूल मंत्र ‘‘मैं नहीं, हम हैं’’। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारी सामूहिक भावना के साथ देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उनमें से कई आने वाले 10-15 वर्षों तक देश के एक बड़े हिस्से का प्रशासन चलाएंगे और जनता से जुड़ेंगे। वे अपने सपनों के भारत को एक ठोस आकार दे सकते हैं।

IAS Academy (LBSNAA) में सिविल सेवा (Civil Services) के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स (97th Common Foundation Course) के संबोधित में राष्ट्रपति मुर्मू

अकादमी के आदर्श वाक्य ’शीलम परम भूषणम’ का उल्लेख करते हुए, जिसका अर्थ है ’चरित्र सबसे बड़ा गुण है’, राष्ट्रपति ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण की पद्धति कर्म-योग के सिद्धांत पर आधारित है, जिसमें चरित्र का बहुत महत्व है। उन्होंने सलाह दी कि प्रशिक्षु अधिकारियों को समाज के वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ’गुमनामी’, ’क्षमता’ और ’आत्मसंयम’ एक सिविल सेवक के आभूषण हैं। ये गुण उन्हें पूरी सेवा अवधि के दौरान आत्मविश्वास देंगे।

IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
President Smt. Draupadi Murmu addresses the closing ceremony of the 97th Common Foundation Course of Civil Services at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी प्रशिक्षुओं ने जो मूल्य सीखे हैं, उन्हें सैद्धांतिक दायरे तक सीमित नहीं रखना चाहिए। देश के लोगों के लिए काम करते हुए उन्हें कई चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें इन मूल्यों का पालन करते हुए पूरे विश्वास के साथ काम करना होगा। भारत को प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर करना तथा देश की जनता के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करना उनका संवैधानिक कर्तव्य के साथ-साथ नैतिक दायित्व भी है।

राष्ट्रपति ने कहा कि समाज के हित के लिए कोई भी कार्य कुशलतापूर्वक तभी पूरा किया जा सकता है जब सभी हितधारकों को साथ लिया जाए। जब अधिकारी समाज के हाशिए पर पड़े और वंचित वर्ग को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे तो निश्चय ही वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।

IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course,
Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,

राष्ट्रपति ने कहा कि सुशासन समय की मांग है। सुशासन का अभाव हमारी अनेक सामाजिक और आर्थिक समस्याओं की जड़ है। लोगों की समस्याओं को समझने के लिए आम लोगों से जुड़ना जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को लोगों से जुड़ने के लिए विनम्र होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तभी वे उनसे बातचीत कर पाएगें और उनकी जरूरतों को समझ सकेंगे और उनकी बेहतरी के लिए काम कर सकेंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने का दायित्व भी आपको निभाना हैं।

IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
President Smt. Draupadi Murmu addresses the closing ceremony of the 97th Common Foundation Course of Civil Services at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया इन मुद्दों से जूझ रही है। इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे भविष्य को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को पूरी तरह से लागू करने में मददगार बने। IAS Academy

IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
President Smt. Draupadi Murmu addresses the closing ceremony of the 97th Common Foundation Course of Civil Services at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की आजादी के अमृत काल में 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी सिविल सेवाओं में प्रवेश कर रहे हैं। अगले 25 वर्षों में, वे देश के सर्वांगीण विकास के लिए नीति-निर्माण और उसके कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस संबंध में राष्ट्रपति ने अकादमी में आज उद्घाटन किए गए ’वाक वे ऑफ सर्विस’ का जिक्र करते हुए कहा कि जहां हर साल, अधिकारी प्रशिक्षुओं द्वारा निर्धारित राष्ट्र निर्माण लक्ष्यों को टाइम कैप्सूल में रखा जाएगा, राष्ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हमेशा याद रखें और उन्हें प्राप्त करने के लिये समर्पित रहें। उन्होंने कहा कि जब वे वर्ष 2047 में टाइम कैप्सूल खोलेंगे, तो उन्हें अपने लक्ष्य को पूरा करने पर गर्व और संतोष होगा।

IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
President Smt. Draupadi Murmu addresses the closing ceremony of the 97th Common Foundation Course of Civil Services at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

 

IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
President Smt. Draupadi Murmu addresses the closing ceremony of the 97th Common Foundation Course of Civil Services at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

राष्ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों के इस बैच में 133 बेटियों के शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं और पुरूषों दोनों का योगदान महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विशेषकर बेटियों से अपील की कि अपनी सेवा के दौरान वह जहां भी रहे, लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते रहें। जब हमारी बेटियाँ विभिन्न क्षेत्रों में आगे आएंगी तो हमारा देश और समाज सशक्त बनेगा।

IAS Academy , राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , IAS Academy, President Mrs. Draupadi Murmu, 97th Common Foundation Course, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
President Smt. Draupadi Murmu addresses the closing ceremony of the 97th Common Foundation Course of Civil Services at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

राष्ट्रपति ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के पूर्व और वर्तमान अधिकारियों की देश के प्रतिभाशाली लोगों को सक्षम सिविल सेवकों में ढालने में उनके महान समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अकादमी के नए छात्रावास ब्लॉक और मैस, एरिना पोलो फील्ड सहित आज उद्घाटन की गई सुविधाओं से प्रशिक्षु अधिकारियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि “पर्वतमाला हिमालयन एंड नॉर्थ ईस्ट आउटडोर लर्निंग एरिना“, जिसका निर्माण आज शुरू हो गया है, हिमालय और भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के बारे में सिविल सेवकों और प्रशिक्षुओं के लिए एक ज्ञान आधार के रूप में कार्य करेगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सराहनीय एवं बेहतर कार्य व्यवहार वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्मानित भी किया।

Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration Mussoorie, Civil Services,लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ,सिविल सेवा , 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स ,
President Smt. Draupadi Murmu addresses the closing ceremony of the 97th Common Foundation Course of Civil Services at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie | राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित

इससे पहले राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अकादमी परिसर में स्थापित पोलो ग्राउंड के उन्नयन एवं पोलो एरिना, अकादमी कर्तव्य पथ, अकादमी अमृत टेलीमेडिसिन परामर्श सेवा केन्द्र एवं मोनेस्टी परिसर तथा वॉक-वे ऑफ सर्विस का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति द्वारा पर्वतमाला हिमालय एवं पूर्वाेत्तर आउटडोर लर्निंग एरिना का भी शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं के सम्बन्ध में अकादमी निदेशक द्वारा राष्ट्रपति को विस्तार से जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी इन कार्यक्रमों में राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nissan Magnite 2023 | एसयूवी की कीमत लॉन्च के बाद से निसान मैग्नाइट चार महीने में तीसरी बार बढ़ी Motorola G82 5G 8GB 128GB TELEPHONE SHOPPEES घर-घर, आंगन आंगन योग Yoga Free Training | शरीर की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन Mahila Svayam Samuh Uttarakhand | उत्तराखण्ड की महिला स्वयं समूहों Aao Ham Sab Yog Karen | आओ हम सब योग करें विश्वविद्यालय में एक माह का योग अभियान शुरू -जानिए खबर Film Lemon Tree | फिलिस्तीनी विधवा सलमा ज़िदान अपने नींबू के बाग में काम करती अंतर्राष्ट्रीय मूवी “लेमन ट्री” दून के लोगों को दिखाई गई Mother’s Day celebrated Polly Kids | जमकर झुमे नन्हे-मुन्हें बच्चों के माता-पिता; द पोली किड्स के विभिन्न शाखाओं ने मदर्स डे मनाया IIT Roorkee | सराहनीय आईआईटी रुड़की; विकास को गति देने और ‘लोकल से ग्लोबल’ के उद्देश्य को साकार करने में कर रहा है मदद