इग्नू में सेमेस्टर (IGNOU last date extended) कार्यक्रमों को छोडकर जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ी
IGNOU last date extended विज्ञप्ति (दिनाँक- 11. 10 .2022)
- इग्नू में सेमेस्टर कार्यक्रमों को छोडकर जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ी
इग्नू में जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश (IGNOU last date extended) की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर , 2022 कर दी गयी है। इच्छुक विद्यार्थी उक्त दिनांक तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो भी विद्यार्थी अभी प्रवेश से वंचित हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ने से विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। इग्नू द्वारा हालही में कई नए कार्यक्रमों का संचालन किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए लाभकारी साबित होंगे। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी दिए गए लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीँ सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2022 के लिए बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2022 तक एवं विलम्ब शुल्क के साथ 15 नवंबर, 2022 तक है जिसके लिए निम्न लिंक https://exam.ignou.ac.in/ द्वारा आवेदन किया जा सकता है।
IGNOU last date extended
उन्होंने आगे बताया की सत्रांत परीक्षा जून 2022 के लिए बी.एस. सी. जी की प्रायोगिक परीक्षाएँ इग्नू अध्ययन केंद्र 2705 , डी. ऐ. वी. पी. जी कॉलेज देहरादून एवं अध्ययन केंद्र 2711, एम बी पी. जी कॉलेज, हल्द्वानी पर चल रहीं हैं।
रिफ्रेशर कोर्स (Refresher Course)
सादर ,
भवदीय,
(डॉ अनिल कुमार डिमरी)
वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक
इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र
देहरादून
All are cordially invited in five a side mahila hockey tournament (Hockey Cup 2022) opening ceremony at 330 pm today at das ground nainital organised by nainital hockey academy and sponsored by century pulp n paper mill lalkuan
सेंचुरी पल्प एन पेपर मिल लालकुआं द्वारा प्रायोजित दास ग्राउंड नैनीताल में आज शाम 330 बजे फाइव ए साइड महिला हॉकी टूर्नामेंट (Hockey Cup 2022) के उद्घाटन समारोह में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
अखिल भारतीय महिला हॉकी कप (Hockey Cup 2022)का उदघाटन
नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवम सेचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप (Hockey Cup 2022) का उदघाटन द कुरमांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन विनय साह ने किया। उदघाटन मैच में अल्मोड़ा एवम हापुड़ की टीम दो दो गोल से बराबर रहे ।इससे पूर्व स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह तथा स्वर्गीय कैलाश बिष्ट को श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र पर पुस्प अर्पित कर दीप जलाकर एवम माल्यार्पण कर उनके कार्यों को नमन किया गया। नैनीताल हॉकी अकैडमी की तरफ से संरक्षक ओलंपियन राजेंद्र रावत अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू आयोजक सचिव आशु बोरा, मनोज साह, दर मनोज बिष्ट गुड्डू नए सभी की आगवानी की। प्रतियोगिता मार 19टीमें भाग ले रही है। आज लीग के 9मुकाबले खेले गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया । पटना 2 एवम इटावा 1, नैनीताल 5 चंपावत 0, एच एफबी एनसीआर 10हापुड़ 0,यमुनानगर 4 काशीपुर 3, इटावा 2 हल्द्वानी 3, जाग्री कोलकाता 3 देहरादून 1, काशीपुर 5 हरिद्वार 1 गोल कर सके ।
#HockeyCup2022 लीग के 7मैच खेले जायेंगे । फाइनल 14अक्टूबर को 3बजे खेला जाएगा। नैनीताल हॉकी अकादमी नई जिला अधिकारी धीराज जी का धन्यवाद किया है।आज के मैच के उद्घाटन में अतुल साह प्रो डी एस बिष्ट ,गिरीश जोशी ,आनंद मेहता भुवन बिष्ट बिमल चौधरी, भारती साह , संध्या बिष्ट ,चंद्र लाला सह , जलालुद्दीन , नरेंद्र बाफिला , मिथिलेश पांडे , अनुपम कबड़वाल, सुदर्शन लाल सह , नरेंद्र सिंह बिष्ट , श्रुति साह प्रदीप सह, हरीश चौधरी, सुदीप सह, राजू लाल उपस्थित रहे । निर्णायक सुनील, पटवाल, विकास रहे तथा तकनीकी टेबल पर गिरीश भट्ट अनिल गंगा रहे ।
IGNOU last date extended
Heritage Courtyard: सहाना बनर्जी के सितार वादन से संगीतमय हुआ विरासत का आंगन
विरासत आर्ट एंड हेरीटेज (Heritage Courtyard) फेस्टिवल 2022 में देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने खूबसूरती से अपनी शास्त्रीय नृत्य (Classical Dance) एवं कला का प्रदर्शन किया
- सहाना बनर्जी के सितार वादन से संगीतमय हुआ विरासत का आंगन
- विरासत में लोगो को खुब भाया देर्बाश्री भट्टाचार्य के रवींद्र संगीत
देहरादून: विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 के तीसरे दिन की शुरुआत ’विरासत साधना’ कार्यक्रम के साथ हुआ। विरासत साधना कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने खूबसूरती से अपनी शास्त्रीय नृत्य एवं कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में 12 विद्यालयो के 12 बच्चो ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत बच्चो ने भरतनाट्यम एवम कथक जैसे शास्त्रीय नृत्य (Classical Dance) की प्रस्तुतियां दी।d
Heritage Courtyard: सहाना बनर्जी के सितार वादन से संगीतमय हुआ विरासत का आंगन
रिफ्रेशर कोर्स (Refresher Course) में औषधीय पौधों के वितरण एवं दर्जा विषय पर ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान
Nainital: कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्री ललित तिवारी ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर राजस्थान के यू जी सी मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा आयोजित रिफ्रेशर कोर्स (Refresher Course) में औषधीय पौधों के वितरण एवं दर्जा विषय पर ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान दिया । प्रो तिवारी ने कहा की विश्व में 52885 औषधीय एवं सगंध पौधो है । जिसमें से भारत में 7500 है।
उन्होंने कहा की नीम सुगर में तथा पपीते की पत्तियां पपैन देती हैं तो बज्रदंत, अतीश, कुठ, दूध अतीश, सतुआ, चंद्रयान, मैदा , महामैदा, नैरपति, चूक थुनर, अमलतास, हरर, ईसबगोल, सुन पत्ती, अश्वगंधा, पीपली, तुलसी, वासा के लाभ बताते हुए मानव जीवन के लिए बहुत हितकारी है।
प्रो तिवारी ने कहा की सिद्धा, आयुर्वेद ,यूनानी , सोया रिगपा ,होम्योपैथी , पश्चिमी दवाई में पौधे की विभिन्न प्रजातियां प्रयोग में लाई जाती है। उत्तराखंड पर जोर देते हुए उन्होंने बताया की खैर, अपामार्ग, रत्ती, सतावर, दांती, साल्पर्णी, स्योनक, बहेरा अर्जुन ,तेजपत्ता, गिलोय सहित 701 औषधीय पौधे मिलते है जिसमें से 250 प्रजातियां व्यापार में शामिल है ।
औषधीय पौधे 70 से 80% जंगलों से प्राप्त किए जाते है। सरकारों को इस पर पॉलिसी निर्धारण करना होगा तथा जैव प्रौद्योगिकी एवं एग्रो टेक्नोलॉजी से इसका संरक्षण एवं सतत विकास में इनकी उपलब्धता पर कारगर होना होगा। प्रो तिवारी ने कहा की उपलब्धता एवम जलवायु से भारत भविष्य में औषधि क्षेत्र में विश्व गुरु बन सकता है। रिफ्रेशर कोर्स में भारत के विभिन्न प्रदेशों के 78 प्राध्यापक प्रतिभाग कर रहे है।