Vice Chancellor of Kumaun University Pre NK Joshi honored with Dr. YPS Pangati Award 2022 | कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्री एनके जोशी को डॉक्टर वाई पी एस पांगती पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया
IGNOU Postage Stamp | 37 वें स्थापना दिवस के अवसर पर इग्नू के डाक टिकट का लोकार्पण
IGNOU Headquarters New Delhi | इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली
IGNOU Postage Stamp | इग्नू डाक टिकट
Nainital: इग्नू द्वारा अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली एवं इग्नू के समस्त क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित किया गया। इग्नू मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्रालय , भारत सरकार ने स्थापना दिवस व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राकेश सिन्हा, माननीय सांसद , राज्य सभा, भारत सरकार ने इग्नू के उच्च शिक्षा में योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव द्वारा की गई।
उन्होंने हाल के वर्षों में इग्नू के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। यह एक ऐतिहासिक अवसर था जिसमें सरकार द्वारा इग्नू के नाम पर एक डाक टिकट जारी किया गया।
इस डाक टिकट का लोकार्पण स्थापना दिवस समारोह में किया गया। इस अवसर पर इग्नू की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अध्यापकों, अकादमिक और गैर अकादमिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं नवाचार के लिए विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।
वहीँ कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्षेत्रीय सेवा प्रभाग को श्रेष्ठ प्रभाग का ख़िताब मिला। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी द्वारा समस्त शिक्षार्थियों एवं अध्ययन केंद्रों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। प्रो ललित तिवारी ने भी सभी को शुभकामनाएं दी।
प्रो ललित तिवारी कोऑर्डिनेटर
इग्नू डीएसबी कैंपस नैनीताल
Nirankari Samagama Padma Bhushan Award | आध्यात्मिकता व मानवता संगे संगे असा संदेश देणाऱ्या
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अपना 37वां स्थापना दिवस समारोह 19 नवंबर, 2022 (सुबह 11.00 बजे) बाबासाहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली-68 में मना रहा है।
श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय संसदीय मामले और संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और स्थापना दिवस व्याख्यान देंगे। प्रो. राकेश सिन्हा, माननीय सांसद (राज्य सभा) इस अवसर पर सम्मानित अतिथि होंगे। समारोह की कार्यवाही की अध्यक्षता इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव करेंगे।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इग्नू के फेसबुक पेज (@OfficialPageIGNOU), ज्ञानधारा (www.webcast.ignouonline.ac.in), ज्ञानदर्शन (www.ignouonline.ac.in/gyandarshan), और इग्नू द्वारा प्रबंधित SWAYAM प्रभा चैनल (#20) और YouTube लिंक (https://www.youtube.com/watch?v=_RpXibNFass) के माध्यम से उपलब्ध होगा।
Padma Bhushan Award | आध्यात्मिकता व मानवता संगे संगे असा संदेश देणाऱ्या
Kumaun University Innovation and Incubation Center | कुमाऊं विश्वविद्यालय इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन केंद्र
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्री एनके जोशी को डॉक्टर वाई पी एस पांगती पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। पुरस्कार की घोषणा 28अगस्त 2022 को प्री पांगती की पुण्यतिथि पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई थी आज प्रो जोशी को उक्त पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रो जोशी को शाल उड़ाकर, सम्मानपत्र , एवम स्मृति चिन्ह भेट किया गया। प्रो पांगती पूर्व में डीएसबी के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर ,डी एस बी के अधिष्ठाता छात्र कल्याण रहे तथा वर्गीकरण शास्त्री के विशेष कार्य किया। 40 शोधार्थियों ने उनके निर्देशन में पी एच डी की।
प्रो एनके जोशी को सम्मानित करने वालो में डॉक्टर वाई पी एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर बी एस कालाकोटी ,महासचिव प्रो ललित तिवारी, संकायाध्यक्ष कृषि प्रो जीत राम , फाउंडेशन के सदस्य डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नवीन पांडे , सहित डॉक्टर हर्ष चौहान,डॉक्टर नंदन मेहरा ,इंद्र सिंह शामिल रहे ।
Lionel Andres Messi Bio | Female Fans | Fifa Cup 2022 में महिला प्रशंसकों के लिए बुरी खबर
कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्टार्टअप को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू
Kumaun University Innovation and Incubation Center | कुमाऊं विश्वविद्यालय इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन केंद्र
कुमाऊं विश्वविद्यालय इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन केंद्र द्वारा प्रशासनिक भवन में बिजनेस प्रपोजल के प्रतिभागियों को माननीय कुलपति जी द्वारा सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए निदेशक के० यू० आई० आई०सी० डॉक्टर सुषमा टम्टा ने केंद्र की वार्षिक गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की। तथा माननीय कुलपति जी को केंद्र के सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर एवं सॉल उड़ाकर समानित किया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय में के० यू० आई० आई० सी० की स्थापना जून 2020 में कुलपति प्रोफेसर एन० के० जोशी के नेतृत्व में की गई थी जिसे 2021 में मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन के इनोवेशन सेल भारत सरकार के द्वारा थ्री स्टार रेटिंग से नवाजा गया ।
सत्र 2021-2022 में केंद्र द्वारा चार तरह की गतिविधियां की गई जिसमें 33 आई० आई० सी० कैलेंडर एक्टिविटी के अंतर्गत डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम, एक्सपोजर फील्ड विजिट, स्टार्ट अप सेशन, उद्यमित्ता सेशन, एम० आई० सी० ड्रावन एक्टिविटी, सेल्फ ड्राइवन एक्टिविटी शामिल हैं।
केंद्र द्वारा मिनिस्ट्री के मेंटर मैटी प्रोग्राम के अंतर्गत राज कुमार गोयल तकनीकी संस्थान नोएडा का भ्रमण किया गया।
केंद्र के 4 सदस्यों द्वारा इनोवेशन अंबेडकर का प्राथमिक चरण का प्रशिक्षण पूर्ण किया गया । मिनिस्ट्री के इंपैक्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत केंद्र द्वारा चार इंपैक्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टार्टअप आर एंड डी एंड इनोवेशन उद्यमिता तथा आई०पी०आर० पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
State Library | CM धामी ने 91.24 लाख रुपए की लागत किया राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण
इसी क्रम में केंद्र द्वारा बिजनेस प्रपोजल का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे जिन्हें केंद्र द्वारा मूल्यांकन किया गया प्रथम पुरस्कार रजत पटेल को बुक्स इन माउंटेन पर, द्वितीय पुरस्कार तुषार बिष्ट को लॉन्ड्री ऑन व्हील्स पर तथा तृतीय पुरस्कार अनस अहमद को घिंगारू पर दिया गया।
कनिका तिवारी, श्वेता नंदा, मयंक कार्की को सांत्वना पुरस्कार दिया गया पुरस्कार प्रदान करते हुए माननीय कुलपति प्रोफेसर एन०के० जोशी द्वारा प्रतिभागियों से उनकी स्टार्टअप को धरातल पर उतारने के लिए कहा गया उन्होंने बताया कि उचित प्रस्ताव पर विद्यार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी कुलपति जी द्वारा के० यू०आई०आई०सी० के सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर ललित तिवारी निदेशक शोध एवं प्रसार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ हर्ष चौहान केंद्र के स्टार्टअप समन्वयक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर समन्वयक के०यू० आई० आई० सी०, डॉक्टर नीलू लोधियाल, प्रोफेसर जीतराम, डॉक्टर गीता तिवारी, डॉ महेश आर्य, डॉ छवि आर्या, डॉ नरेंद्र, डॉक्टर नंदन सिंह, डॉक्टर नवीन पांडे, कुलसचिव दिनेश चंद्र, श्री विधान चौधरी एवं इंदर रौतेला उपस्थित थे ।
Indian Military Academy Dehradun Uttarakhand |भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून उत्तराखंड में अशोक की लाट