डोईवाला। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं सभी राजनीतिक दलों में अफरा तफरी का माहौल बना है चुनाव में मात्र एक महीना है और सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड राज्य का पहला ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अपने चुनावी प्रत्याशियों की घोषणा की है।
आम आदमी पार्टी ने डोईवाला विधानसभा से राजू मौर्य ‘केतन’ के प्रत्याशी होने की घोषणा की है जिसके बाद राजू मौर्य के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी डोईवाला कार्यालय में मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मौर्य ने कई बिंदुओं पर चर्चा की और डोईवाला के प्रभारियों की नियुक्ति की।
राजू मौर्य ने बताया कि डोईवाला मंडल में 14 प्रभारी नियुक्त किए हैं जिसमे जसवीर सिंह, विजय पाठक, भजन सिंह, प्यारा सिंह, बलदेव सिंह, रंजीत सिंह, कश्मीरी लाल, पुरुषोत्तम सिंह, आयशा खान, वकील खान, सुखविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, इकरार खान, दीक्षित गुरुंग शामिल है। उन्होंने बताया कि आगे यही प्रभारी मंडल कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे, जिसमें मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बूथ की कमेटियां होंगी। हर मंडल प्रभारी के पास 13 के 15 बूथों की जिम्मेदारी है। अलग-अलग प्रभारियों को अलग-अलग प्रकार की जिम्मेदारियां दी गई है।