टीम इण्डिया (India won 160 runs vs Pakistan) ने भारत को दिया दिवाली का ऐतिहासिक तौफा
विराट कोहली भारत को मेलबर्न में दिवाली का तौफा दे दिया है तौफे में टीम इण्डिया (India won 160 runs vs Pakistan) ने पाकिस्तान को 160 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाकर त्योहार पर खुशियों की बौछार कर दी है। वहीं दिवाली के इस मौके पर जीत का जश्न मनाने के लिए पटाकों को अलग से खरीदने की जरूरत नही पड़ी। खुशियों से लोगों ने पटकों की वारिश कर दी है।
बता दें कि विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इस खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक क्यों हैं। चेज़ मास्टर ने नाबाद 82 रन बनाकर भारत (India won 160 runs vs Pakistan) को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने में मदद की।
ज्ञातव्य हो कि पाकिस्तान ने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए टीम इण्डिया (India won 160 runs vs Pakistan) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरूआत अच्छी से की और भारत को पाकिस्तान पर सनसनीखेज जीत हासिल कर दी। विराट कोहली ने सात ओवरों में अपने शीर्ष चार के बावजूद भारत को लगभग अकेले दम पर जीत दिलाई।
टीम इण्डिया (India won 160 runs vs Pakistan) के पूर्व कप्तान 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड नाबाद रहे। अश्विन ने इन-फील्ड के ऊपर से मारा और भारत को आखिरी गेंद पर एक रन दिलका जीत हासिल कर दी। कोहली ने आखिरी ओवर में भारत को जिताया और पाकिस्तान को हार देखनी पड़ी। यह जीत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए 160 रन बनाने थे जिसे भारतीय टीम (India won 160 runs vs Pakistan) ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जिताने में अहम रोल अदा किया। हार्दिक पंड्या ने भी 40 रनों की उपयोगी पारी खेली।
इससे पहले भारतीय बॉलर्स ने मैच के शुरुआती ओवर्स और मिडिल ओवर्स में शानदार बॉलिंग की जिसके चलते पाकिस्तान 159 रन के स्कोर तक ही पहुंच सका। वहीं अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (India won 160 runs vs Pakistan) पहली बार किसी वर्ल्ड कप में उतर रही है। विराट कोहली की वीरता ने भारत को टी 20 विश्व कप क्लासिक में पाकिस्तान पर शानदार जीत दिलाई। एमसीजी में भारी भीड़ के सामने मैच की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान के 159 रनों के स्कोर का पीछा करने के लिए भारत खराब शुरुआत से बच गया।
भारत बनाम पाकिस्तान टी 20 विश्व कप 2022 लाइव क्रिकेट स्कोररू विराट कोहली की एक क्लासिक पारी ने भारत को पाकिस्तान पर सनसनीखेज जीत दिलाई। कोहली (India won 160 runs vs Pakistan) ने पहले सात ओवरों में अपने शीर्ष चार में हारने के बावजूद भारत को लगभग अकेले दम पर जीत दिलाई।
भारत के पूर्व कप्तान 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर। यह आर अश्विन थे जिन्होंने गेंद को इन-फील्ड के ऊपर से मारा और भारत को आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी ताकि टीम को लाइन पर ले जाया जा सके।