International Conference of Principal and Teachers | इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ प्रिंसिपल एंड टीचर्स
Dehradun: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मसूरी रोड़ स्थित पेस्टल वीड कॉलेज में प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ प्रिंसिपल एंड टीचर्स (International Conference of Principal and Teachers) के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षाविदों को सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि स्कूलों पर समाज की अपेक्षाएं रहती हैं जिस पर स्कूलों को खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि नए भारत के सपनों को साकार करने के लिए हमारे विद्यालयों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। स्कूल बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दें और उन्हें नेतृत्व हेतु तैयार करने का प्रयास करें।
राज्यपाल ने एसोसिएशन द्वारा इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन शिक्षा की गुणवत्ता और उसमें सकारात्मक बदलाव के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस कांफ्रेंस के माध्यम से जो सकारात्मक सुझाव प्राप्त होंगे, उनका सही प्रकार से क्रियान्वयन किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रोग्रेसिव यानी प्रगतिशीलता ही है, जिसने दुनिया को बदला है और एक विकसित समाज का निर्माण किया है। एसोसिएशन अपनी प्रोगेसिव सोच के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति ला रहे हैं। International Conference of Principal and Teachers
उन्होंने उपस्थित शिक्षाविदों से कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि भारत की शिक्षा व्यवस्था को विश्व स्तर तक पहुंचाएं। अपनी सोच, विचार और धारणा को उस स्तर तक ले जाएं जहां दुनिया भर के लोग अपने बच्चों को भारत के स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही है, जो दुनिया को बदलने की ताकत रखता है। आप अपने ज्ञान के बल पर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर इस युक्ति को चरितार्थ कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था सदैव प्रगतिशील रही है। हमारे छात्र व शिक्षक सदैव उच्च स्तर के रहे हैं। दुनिया की असंख्य समस्याओं के निदान खोजने में भारत के जीवन मूल्य पूर्ण रूप से सक्षम हैं। उन्हीं मूल्यों के बल पर अपने स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने का प्रयास किया जाए।
राज्यपाल ने कहा कि 21वीं सदी के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आए शिक्षाविदों का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए शिक्षा व्यवस्था में उनके योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम में पीपीएसए के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप, उपाध्यक्ष श्री डी.एस.मान, मेजर जनरल से.नि शमी सबरवाल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापक गण उपस्थित थे। International Conference of Principal and Teachers
Mahakothig Fair | Every person of Uttarakhand will have his own employment
International Conference of Principal and Teachers
Governor Lt Gen Gurmeet Singh (Retd) attended the closing ceremony of the International Conference of Principals and Teachers organized by the Principals Progressive Schools Association (PPSA) at Pestel Weed College, Mussoorie Road as the chief guest. On this occasion, he honored educationists who have made commendable contribution in the field of education.
The Governor said that there are expectations of the society on the schools, on which the schools have to live up to. He said that our schools will play a very important role in realizing the dreams of New India. The schools provide quality education to the children and try to prepare them for leadership. International Conference of Principal and Teachers
Appreciating the event organized by the association, the governor said that such events are very important for the quality of education and for positive changes in it. He said that the positive suggestions received through this two-day conference should be properly implemented.
He said that it is progressive that has changed the world and created a developed society. Associations are bringing a revolution in the field of education on the strength of their progressive thinking.
He told the educationists present that it is your responsibility to take India’s education system to the world level. Take your thinking, idea and perception to a level where people across the world are inspired to send their children to Indian schools. He said that a teacher is the only one who has the power to change the world. You can make this trick a reality by providing better education to the children on the strength of your knowledge. International Conference of Principal and Teachers
He said that India’s education system has always been progressive. Our students and teachers have always been of a high standard. India’s values of life are fully capable of finding solutions to the innumerable problems of the world. Efforts should be made to make our schools world class on the strength of those values.
The Governor said that teachers will play an important role in building the 21st century. Welcoming educationists from different states to Uttarakhand, he appreciated their contribution to the education system. PPSA President Dr. Prem Kashyap, Vice President Mr. D.S.Man, Major General Sr.Nishami Sabarwal and principals and teachers of various schools were present in this program.
Sara Tendulkar ने इस खूबसूरत मुस्कान से दुनिया में बनाई अपनी अलग पहचान