International Football FIFA World Cup 2022
- बेसहारा बच्चों की सहायता करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा।
- मुख्यमंत्री ने बच्चों को दी नई ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परामर्श बैठक एवं चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बाल संरक्षण एवं बाल विकास के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि निराश्रितों एवं बेसहारा बच्चों को सहायता एवं सहयोग हेतु अपनी व्यस्तता के बावजूद समय निकालना वास्तव में मानवता की बड़ी सेवा है। अपने सिवा दूसरों की चिंता करने वालों पर ईश्वर की भी कृपा रहती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज को प्रेरणा के साथ दिशा देने का भी कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने समाज हित में कार्यों में संलग्न अनाम लोगों को भी समाज पहचान दिलाये जाने की जरूरत बतायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपने माता पिता व अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के लिये राज्य सरकार द्वारा वात्सल्य योजना की घोषणा इसी स्थान से की थी।
मुख्यमंत्री ने बच्चों का आह्वान किया कि वे जीवन में हर समय उत्साह व उमंग में रहें। शिक्षा व संस्कार देने वाले शिक्षक का सम्मान करें, जो काम करें पूरे मनोयोग से करें। हर क्षेत्र में सदैव आगे रहने का प्रयास करें। नई ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें।
तब हमने प्रार्थना की थी कि यह योजना लम्बी न चले, प्रदेश में कोई बच्चा अनाथ न हो। वह समय बहुत ही दुःखदायी रहा है। मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना से आच्छादित बच्चों से भी भेंट की। बच्चों ने मुख्यमंत्री को मामा कह कर सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों का आह्वान किया कि वे जीवन में हर समय उत्साह व उमंग में रहें। शिक्षा व संस्कार देने वाले शिक्षक का सम्मान करें, जो काम करें पूरे मनोयोग से करें। हर क्षेत्र में सदैव आगे रहने का प्रयास करें। नई ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के अंदर लोकहित के कार्यों को सर्वाधिक महत्व दिया जा रहा है। कोरोना की दो दो वैक्सीन एक साल के अंदर तैयार कर देशवासियों को ही नहीं विश्व के कई देशों को उपलब्ध करायी। इस वैक्सीन ने हमें जीवनदान दिया है। पोलियो का टीका बनाने में देश में 15 साल लगे। पिछले आठ वर्षों के कालखण्ड में समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश तेजी से विकास की राह पर चल रहा है। हमारी इकोनामी 5 वें नम्बर पर है। 2047 तक भारत नम्बर वन इकोनॉमी वाला देश बनने की राह पर अग्रसर है। आज दुनिया के देश भारत की ओर देख रहे हैं। यूक्रेन युद्ध इसका उदाहरण है। इस युद्ध के दौरान भारतीय छात्रों के साथ कई अन्य देशों के छात्र भी भारतीय तिरंगे के साथ वहां से सुरक्षित निकले हैं। आजादी व अमृत काल में भारत दुनिया का नेतृत्व करने वालों के रूप में जाना जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश के विकास में हम सबको सहयोगी बनना होगा। हम जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं हमें अधिक मेहनत व इमानदारी से कार्य करना होगा। क्षमता से अधिक कार्य करने में हमें अपना रिकार्ड खुद तोड़ने होंगे। अथक परिश्रम के बल पर ही हम अपने प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने में सफल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से गोरखपुर से आये बच्चों के दल ने भी भेंट की।
National Children’s Day
On the occasion of National Children’s Day, Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami participated in the state level consultation meeting and Children’s Champion Award program organized by the Uttarakhand Child Protection Commission at Chief Minister’s residence on Monday.
Giving away awards to organizations and individuals doing commendable work in the field of child protection and child development, the Chief Minister said that it is indeed a great service to humanity to take out time despite your busy schedule for help and cooperation to the destitute and destitute children. God also blesses those who worry about others other than themselves.
He said that such people also do the work of giving direction to the society with inspiration. The Chief Minister told about the need to provide social identity to the anonymous people engaged in works in the interest of the society. On this occasion, referring to the Vatsalya Yojana, the Chief Minister said that the State Government had announced the Vatsalya Yojana from this place for the children who lost their parents and guardians during the Corona pandemic.
The Chief Minister called upon the children to remain enthusiastic and enthusiastic at all times in life. Respect the teacher who gives education and culture, do the work with full enthusiasm. Always try to be ahead in every field. Try to move forward in life with new energy.
Then we had prayed that this scheme should not continue for long, no child should be orphaned in the state. Those times have been very sad. The Chief Minister also met the children covered under Vatsalya Yojana. The children addressed the Chief Minister as maternal uncle. The Chief Minister called upon the children to remain enthusiastic and enthusiastic at all times in life. Respect the teacher who gives education and culture, do the work with full enthusiasm. Always try to be ahead in every field. Try to move forward in life with new energy.
The Chief Minister said that under the able leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi, utmost importance is being given to works of public interest in the country. Two or two vaccines of Corona were prepared within a year and made available not only to the countrymen but to many countries of the world. This vaccine has given us life. It took 15 years in the country to make polio vaccine. In the last eight years, a capable, harmonious and powerful India has been built under the leadership of the Prime Minister.
The Chief Minister said that our country is moving fast on the path of development. Our economy is at number 5. By 2047, India is on the way to become the number one economy country. Today the countries of the world are looking towards India. The Ukraine war is an example of this. During this war, along with Indian students, students from many other countries have also come out safely from there with the Indian tricolor. India will be known as the leader of the world in the era of independence and immortality.
The Chief Minister said that we all have to be cooperative in the development of the country and the state. In the field in which we work, we have to work with more hard work and honesty. We have to break our own records in working beyond our capacity. Only on the strength of tireless hard work, we will be able to include our state in the leading states of the country. A group of children from Gorakhpur also met the Chief Minister in the programme.