Kavita Chawla Crorepati– सोनी टी वी पर मंगलवार 20 सितम्बर 2022 को दिखायें गये कौन बनेगा करोडपति Crorepati कार्यक्रम में गृहणी कविता चावला ने शानदार तरीके से खेल खेलकर एक करोड रूपए जीत कर एक इतिहास रच डाला.
#Kavita-Chawla-Crorepati
आज के व्यक्ति का जीवन जहां बड़ी भाग दौड़ है वही व्यक्ति के जीवन व्यक्ति को जीवन अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए और यही भरोसा हमें अपनी मंजिल तक पहुंचाता है. तभी तो कहते हैं कि हिम्मत रखने वालों की कभी भी हार नही होती है. सोनी टी वी पर मंगलवार 20 सितम्बर 2022 को दिखायें गये कौन बनेगा करोडपति Crorepati कार्यक्रम में गृहणी कविता चावला ने शानदार तरीके से खेल खेलकर एक करोड रूपए जीत कर एक इतिहास रच डाला.
अभिताभ बच्चन or चावला Kavita Chawla Crorepati Journey Millionaire
वही कविता चावला की प्रतिभा को देखकर अभिताभ बच्चन ने कहा कि चावला (Kavita Chawla Crorepati) बहुत ही अच्छे तरीके से खेल रही है. उन्होंने कहा कि के बी सी का मंच सिखाता है कि ज्ञान से बडी कोई शक्ति नहीं हैं. कविता ने जिस तरह से खेल खेला उसने सभी का मन जीत लिया. कविता चावला (Kavita Chawla Crorepati) में अनेक खूबियां हैं और के बी सी के मंच पर उन्होंने अपने हुनर से सभी को अचंभित कर दिया. अगर यह कहा जाये कि वे हास्य रस का एक अनोखा व अनूठा पिटारा है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
कविता (Kavita Chawla Crorepati) अभिताभ बच्चन से हंस हंस कर ऐसे बातें कर रही थी कि मानों परिवार के किसी सदस्य से बात कर रही हो. उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार का डर भय व घबराहट नजर नहीं आई.
गौरतलब हो कि हाट सीट पर बैठी कविता (Kavita Chawla Crorepati) अभिताभ बच्चन से हंस हंस कर ऐसे बातें कर रही थी कि मानों परिवार के किसी सदस्य से बात कर रही हो. उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार का डर भय व घबराहट नजर नहीं आई. वे मस्ती के साथ खेलती रही. बीच बीच में उनके पुत्र ने भी अभिताभ बच्चन द्वारा पूछे गये सवालों के सटीक जवाब देकर वाह वाही लूटी.
गौरतलब हो कि कविता ने काफी सोच समझ कर खेल खेला और जब अभिताभ बच्चन (Kavita Chawla Crorepati) ने अपनी सीट से उठकर कहा कि आप एक करोड जीत गई तब दर्शकों ने जमकर तालिया बजाई और कविता चावला खुशी से फूली नहीं समा रही थी. उनके पुत्र ने मां के गले मिलकर मां को बधाई दी और कहा कि मुझे सातों जन्म यही मां मिलें.
वही पूरे कार्यक्रम के दौरान वह हंसती मुस्कुराती रही और खेल को खेल की भावना से खेल कर पूरा आनंद उठाया. उन्हें एक करोड रूपए जीतें और उन्हें एक कार भी उपहार स्वरूप प्रदान की गई जिसकी चाबी उन्हें सौंपी गयी.
आयोग को प्रेषित समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं हेतु अतिरिक्त परीक्षा कलेण्डर जारी
देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को प्रेषित समूह ग की 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार ने कार्यालय में अधिकारियों के साथ परीक्षा कैलेंडर को लेकर बैठक ली और शासन द्वारा हाल ही में आयोग को प्रेषित समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं हेतु अतिरिक्त परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया गया है (छायाप्रति संलग्न है)। इस प्रकार संलग्न लिस्ट में उल्लेखित 16 परिक्षाओ की प्रस्तावित विज्ञापन तिथि और परीक्षा तिथि निर्धारित की गई हैं।
शासन द्वारा हाल ही में आयोग को प्रेषित समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं हेतु अतिरिक्त परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया गया है (छायाप्रति संलग्न है)। इस प्रकार संलग्न लिस्ट में उल्लेखित 16 परिक्षाओ की प्रस्तावित विज्ञापन तिथि और परीक्षा तिथि निर्धारित की गई हैं।
आयोग ने यह संकल्प दोहराया है कि उपर्युक्त समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से वर्ष 2022 एवं 2023 के दौरान आयोजित की जाएंगी। अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022 के प्रारंभ में निर्गत यूकेपीएससी के मुख्य वार्षिक परीक्षा कलेण्डर के बारे में अवगत कराया गया है कि आयोग के उक्त परीक्षा कलेण्डर में उल्लिखित 23 परीक्षाएं निर्धारित की गयी थी, जिनमें से अब तक 18 परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न की जा चुकी हैं तथा 04 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
इनमें पीसीएस मुख्य परीक्षा – 2021 का आयोजन दिनांक 12 से 15 नवम्बर, 2022 के दौरान किया जाना सम्मिलित है तथा शेष एक वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित किया गया है।