Khichdi Bhoj | डीएसबी परिसर में माघ मास में खिचड़ी भोज का आयोजन
Nainital : कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में माघ मास में खिचड़ी भोज (Khichdi Bhoj) का आयोजन किया तथा चावल मास की खिचड़ी बनाई गई तथा चटनी के साथ परोसा गया।
PM Shri Narendra Modi | राज्यपाल गुरमीत सिंह ने PM मोदी की प्रदेश के समसामयिक विषयों पर चर्चा
कार्यक्रम में प्रो. एल एम जोशी निदेशक डी एस बी परिसर, प्रो. एल एस लोधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर, प्रो. ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार य डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ , सहायक लेखा अधिकारी एस एस किरोला डॉक्टर सुषमा टम्टा , डॉक्टर नीलू लोधियाल डॉ.मनोज आर्या,डॉ.नवीन पांडे, डॉक्टर संतोष कुमार डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.हेम जोशी, डॉक्टर प्रदीप कुमार ,बृजेश जोशी देवकी जोशी, मीनू साह विनोद , संतोष , नवीन , छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट , अतुल कुमार ,पीसी पांडे , बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर श्री बम, प्रियंका जोशी सहित प्राध्यापको ,कर्मचारियों ,छात्र छात्राओं ने खिचड़ी भोग किया ।इस कार्यक्रम में नंदा बल्लभ पालीवाल ,डी एस बिष्ट ,कुंदन, लक्ष्मण सिंह ,गणेश का विशेष योगदान रहा।
Tableau of Uttarakhand got first place on Republic Day | गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की है तथा सभी उत्तराखंड वासियो को बधाई दी है ।
कूटा ने अंडर 19 वर्ल्ड कप क्रिकेट महिला टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है। Khichdi Bhoj
प्रोफेसर ललित तिवारी को डॉक्टर बी ए राजी मेडल से सम्मानित करने के घोषणा
कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित तिवारी को एसोसिएशन ऑफ टैक्सोनॉमी देहरादून ने डॉक्टर बी ए राजी मेडल से सम्मानित करने के घोषणा की है। ऑनलाइन मध्यम से संपन्न हुए कार्यक्रम में इसकी घोषणा महासचिव डॉक्टर एस के सिंह ने की।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर ए ए माओ निदेशक भारतीय वानस्पतिक सर्वे तथा उपाध्यक्ष पूर्व सह निदेशक डॉक्टर एस के अग्रवाल है। प्रो ललित तिवारी ने ऑनलाइन मध्यम से मेडल अवार्ड व्याख्यान दिया।
प्रो तिवारी ने अपने व्याख्यान में कहा की हिमालय क्षेत्र औषधीय पौधों का भंडार है तथा इनकी बहुत मांग है इनका बड़ा बाजार है इनकी खेती आर्थिकी में महत्पूर्ण वृद्धि कर सकती तथा रोजगार की संभावना बड़ा सकती है।अंतरराष्ट्रीय सहयोग तथा कॉर्पस फंड तथा आधुनिक एग्रो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा । प्रो ललित तिवारी के वनस्पति शास्त्र में उल्लखनीय योगदान के लिए उन्हे डॉक्टर बी ए राजी मेडल दिया जा रहा है। Khichdi Bhoj
डॉक्टर तिवारी एक दर्जन से ज्यादा पुस्तके ,फ्लोरा ,मोनोग्राफ प्रकाशित है। उनके निर्देशन एवम सह निर्देशन में 39 शोधार्थी पी एच डी कर चुके है तथा 170 शोध पत्र तथा 100से ज्यादा हिंदी लेख प्रकाशित हो चुके है तथा वे कई शोध परियोजना पूर्ण कर चुके है ।उक्त मेडल देहरादून में 60 फरवरी को देहरादून में प्रदान किया जायेगा।
डॉक्टर चंद्र शेखर गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान को डॉक्टर एम बी रायजादा मेडल ,प्रो पी एल उनियाल दिल्ली विश्व विद्यालय को डॉक्टर बी एन प्रसाद मेडल ,डॉक्टर बी एस खोलिया को प्रो एस एस बीर मेडल से सम्मानित किए जाने के घोषणा आज महासचिव डॉक्टर एस के सिंह ने की । आज के व्यखान में डॉक्टर डी के सिंह , डॉक्टर हरीश सिंह , डॉक्टर बृजेश ,डॉक्टर सचिन शर्मा ,डॉक्टर कुंतल शर्मा ,डॉक्टर भावना जोशी , डॉक्टर अंब्रिश कुमार , डॉक्टर पुनीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
Madhav Mathematics Competition | माधव मैथमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
माधव मैथमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन गणित विभाग एसपी कॉलेज पुणे और होमी भाभा केंद्र विज्ञान शिक्षा (टी आई एफ आर) मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में गणित विभाग एमबी कॉलेज हल्द्वानी द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता को नेशनल बोर्ड ऑफ हायर मैथमेटिक्स द्वारा प्रायोजित किया गया। Khichdi Bhoj
प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय और बीएससी तृतीय वर्ष के कुल 61 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता के राज्य नोडल अधिकारी यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को यूसर्क द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ नरेंद्र सिजवाली ने बताया कि गणितीय प्रतिभाओं को तराशने के लिए जमीनी स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम बहुत प्रासंगिक हैं। प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ अमित सचदेव, डॉ राकेश कुमार , डॉ मुकेश त्रिपाठी तथा डॉ मीनाक्षी ने सहयोग किया।
युवा सभासद राजू टांक के आकस्मिक निधन
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने नैनीताल नगर पालिका परिषद नैनीताल के युवा सभासद राजू टांक के आकस्मिक निधन होने पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा श्रद्धांजलि दी है। कूटा ने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत की आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष , डॉ.नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, डॉ.विजय कुमार महासचिव , डॉ.संतोष कुमार उपसचिव , डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर दीपिका पंत डॉक्टर रितेश साह डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी इत्यादि ने शोक व्यक्त किया है। Khichdi Bhoj