Kumauni Holi 2023 | होल्यारों ने नैनीताल में पुष्प वर्षा व मयूर नृत्य व टोपी पहनाकर मनाई होली -जानिए खबर
Nainital | 27वां फागोत्सव के अंतर्गत रविवार को श्री राम सेवक सभा में श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने कृष्ण राधा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर मंत्र मुक्द किया। वहीं कोहली बहिनों ने जोरदार प्रस्तुति दी तथा पुष्प वर्षा की। बाल कलाकारों ने मयूर नृत्य भी प्रस्तुत किया। कविता जोशी, चंद्र रश्मि ने होली गाई।
वहीं बीरेंद्र, हर्षित, सानू नए हारमोनियम एवम तबला बजाया। कवि सम्मेलन में डॉक्टर रेखा त्रिवेदी, डॉक्टर बिना जोशी, राजकुमार भंडारी, शंकर दत्त जोशी पनुवा, अंकुर, डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय, नवीन पांडे, हेमंत बिष्ट ने लोगों का मनमोह लिया। सभी होल्यारों एवं कविओ होली की टोपी पहना कर तथा प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
वहीं रविवार के कार्यक्रम में स्वर्गीय शेखर साह की स्मृति में सम्मान किया। संचालन प्रो ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, नवीन पांडे, हेमंत बिष्ट ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर कपिल जोशी, प्री के बी मेलकानी, डॉक्टर महेंद्र राणा गिरीश जोशी मनोज साह, जगदीश बावड़ी, अशोक साह, मुकेश जोशी मंटू बिमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र बिष्ट, घनश्याम सह, चंद्रप्रकाश हीरा, कुंदन नेगी, गोविंद, हरीश राणा, मुकुल जोशी, मिथिलेश पांडे, एडवोकेट मनोज साह, ,कुंदन नेगी, जनक, आदि उपस्थित रहे कल कवि सम्मेलन तथा श्री रामसेवक सभा के बाल कलाकार होली करेंगे।
वहीं डी एस बी परिसर में भी होली गायन हुआ, होल्यारों को गुजिया खिलाई गई, रीचा सनवाल, मोनिका, पूजा, मीनू साह, प्रो एल एम जोशी ने होली गाई तथा होली का समा बाधा। प्रो ललित तिवारी, प्रो नीता बोरा, प्रो चंद्रकला रावत, डॉक्टर नवीन पांडे, डॉक्टर, हिरदेश, पंकज, भूमिका, गायत्री, डॉक्टर कपिल खुल्बे, नंदा बल्लभ पालीवाल, गणेश बिष्ट, जगदीश पपनै, कुंदन, बबिता आदि होली गायन में रहे।
कवि सम्मेलन में काविओं ने हम धूप में बैठे और काले हो गए, हमे तो खुर्राट मास्टर पढ़ाते थे रात में भी उनका डंडा डराता था, पुल सालों में बना और मिनटों में टूटा,उस पुल का उद्घाटन पांचवी बार कर रहा हूं, मज्ज एगो नैनीताल में, श्री राम सेवक सभा में महलाओं की होली में संख्या बड़ी है, में बेटी हूं नए धूम मचाई। डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, अनिता साह,यशपाल रावत, दीप गुरुरानी, मोहित साह, आदि भी उपस्थित रहे।
चार धाम यात्रा के लिए कुल पंजीकरण 2 लाख के पार
देहरादून : आगामी चार धाम यात्रा के लिए 21 फरवरी से प्रारंभ हुए अब तक कुल पंजीकरण की संख्या 2 लाख पार पहुँच गई है। आज पर्यटन विभाग द्वारा जारी ताजे आँकड़ों के अनुसार केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धामों के कुल 2,033,24 श्रद्धालुओं के पंजीकरण किए जा चुके हैं। जिनमें केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल 1,118,71 और बद्रीनाथ धाम के लिए 91,453 श्रद्धालु पंजीकृत किए जा चुके हैं।
इस वर्ष चार धाम हेतु पंजीकरण के लिए चार माध्यम अपनाए गये हैं। श्रद्धालु यात्रा के लिए वेबसाइट, कॉल के द्वारा , व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप के जरिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जहाँ अब तक ऑनलाइन माध्यम से 1,520,24 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया वहीं मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप
के जरिए क्रमश: 26,255 और 15,045 श्रद्धालु पंजीकृत किए गये। श्रद्धालु https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं । वहीं व्हाट्सएप द्वारा पंजीकरण कराने के लिए “Yatra” टाइप कर +91 8394833833
भेजना होगा।
श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है । इन हेल्पलाइन नम्बरों में चार धाम टोल फ्री नं. 1364 तथा 0135-1364 (अन्य राज्यों के लिए) , चार धाम कंट्रोल रूम नं.0135-2559898, 2552627, आपदा प्रबंधन नं. 0135-276066, 1070 (टोल फ्री) आदि नम्बरों पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
25 अप्रैल से शुरू होने वाले चार धाम यात्रा के लिए प्रशासन ने आने वाले श्रद्धालुओं की उचित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं जिनमें डॉक्टरों और चिकित्सीय पेशेवरों की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का भंडारण आदि शामिल हैं।